Advertisement
रेलवे प्लेटफाॅर्म है या पिकनिक स्पॉट !
जसीडीह. रेल मंत्रालय रेल स्टेशन पर स्वच्छता व सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाने का दावा करता है. लेकिन दिल्ली-हावड़ा लाइन के प्रमुख स्टेशन जसीडीह के प्लेटफार्म व परिसर इन दिनों बंजारों व यात्रियों के लिए पिकनिक स्पॉट में तब्दील हो गया है. रेल परिसर बंजारों की शरण स्थली बन गया है. बांजारे स्टेशन परिसर […]
जसीडीह. रेल मंत्रालय रेल स्टेशन पर स्वच्छता व सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाने का दावा करता है. लेकिन दिल्ली-हावड़ा लाइन के प्रमुख स्टेशन जसीडीह के प्लेटफार्म व परिसर इन दिनों बंजारों व यात्रियों के लिए पिकनिक स्पॉट में तब्दील हो गया है. रेल परिसर बंजारों की शरण स्थली बन गया है. बांजारे स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म पर खाना बनाकर कई दिनों तक आराम से रहते हैं.
इतना ही नहीं बाबाधाम आने वाले कई धार्मिक यात्री भी प्लेटफार्म पर इन दिनों भोजन बनाते देखे जा रहे हैं. इससे एक ओर जहां स्टेशन परिसर में गंदगी व अव्यवस्था फैलती है, वहीं दूसरी ओर आम यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. यह बात और है कि रेलवे द्वारा उच्च ध्वनि यंत्रों के माध्यम से अक्सर सफाई व्यवस्था की दुहाई दी जाती है. इससे स्टेशन परिसर में सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लगता है. गौरतलब है कि पहले कई बार बंजारों द्वारा स्टेशन परिसर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. कई बार रेल पुलिस ने कार्रवाई कर बंजारों को परिसर से बाहर निकलवाया है.
कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
इस मामले पर जसीडीह स्टेशन के प्रबंधक ने कहा कि मामला जैसे ही रेल प्रशासन के संज्ञान में आया, कार्रवाई की गयी. उन्हें स्टेशन परिसर से हटा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement