21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया सिल्वर जुबली समारोह, 25 साल का हुआ एसकेएमयू

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय भले ही 25वें साल को पूरा कर चुका है, लेकिन इस विश्वविद्यालय को जिस मुकाम तक पहुंचना चाहिए, वह नहीं पहुंच सका है. इस विश्वविद्यालय को अभी और उंचाइयों की ओर ले जाना है. इसके लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. विवि प्रशासन के साथ-साथ शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को भी अपनी-अपनी […]

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय भले ही 25वें साल को पूरा कर चुका है, लेकिन इस विश्वविद्यालय को जिस मुकाम तक पहुंचना चाहिए, वह नहीं पहुंच सका है. इस विश्वविद्यालय को अभी और उंचाइयों की ओर ले जाना है. इसके लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. विवि प्रशासन के साथ-साथ शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को भी अपनी-अपनी सार्थक भूमिका निभानी होगी.
उक्त बातें रजत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद‍ की अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कही. श्रीमती बेसरा ने कहा कि क्षेत्र की जरूरत एवं रोजगार सृजन करने वाले पाठ‍्यक्रम यहां चलायी जाये, तो संतालपरगना की तस्वीर बदलेगी. उन्होंने छात्र-छात्राओं से संस्कृति को आगे बढ़ाने की दिशा में पहले करने का आह्वान किया. कहा कि सकारात्मक प्रयास हो तो यह विश्वविद्यालय आने वाले वक्त में किसी भी दृष्टिकोण से रांची विश्वविद्यालय से पीछे नहीं होगा. उन्होंने यूनिफॉर्म को लेकर एकरूपता लाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज को यह चिंतन करने की जरुरत है कि एसपी कॉलेज जैसे संस्थान के मान-सम्मान व पहचान पूर्व की भांति क्यों नहीं रही. उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से आग्रह करते हुए बच्चों के प्रति सोच में बदलाव लाने की अपील भी की. उन्होंने संतालपरगना के युवाओं के अंदर चेतना विकास कर राज्य के विकास में योगदान सुनिश्चित कराने पर भी बल दिया. विशिष्ठ अतिथि नप अध्यक्ष अमिता रक्षित ने विश्वविद्यालय में अहम बदलाव पर खुशी जतायी.

उन्होंने नयी पीढ़ी से विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने का प्रयास करने एवं विश्वविद्यालय का नाम राज्य एवं देश स्तर पर करने उंचा करने की अपील की. उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इससे पूर्व अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू प्रो प्रशांत ने की. कार्यक्रम में महाविद्यालय निरीक्षक सह प्रभारी कुलसचिव सह डा गौरव गांगुली सहित अन्य उपस्थित थे.अतिथियों का स्वागत विकास पदाधिकारी प्रो सुजीत सोरेन ने तथा मंच संचालन सांस्कृतिक कॉर्डिनेटर प्रो अंजुला मुर्मू ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सहायक कुलसचिव इग्निशियस मरांडी द्वारा किया गया.

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के 25वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कॉलेजों से आयी सांस्कृतिक टोलियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गये. छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय गीत-संगीत के साथ-साथ सामूहिक लोक नृत्व व परंपरागत संगीत से समां बांधा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें