21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 घंटे बाद भी पूरी तरह बहाल नहीं हुई बिजली आपूर्ति

देवघर : नये साल की पहली बारिश शहरवासियों के लिए आफत बन कर आयी. जब सोमवार को आधी रात के बाद हुई हल्की व हवा ने शहर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की पोल खोल दी. तेज हवा के कारण शहरी क्षेत्र के आधा दर्जन इलाकों में पेड़ की टहनियां टूटकर बिजली तारों पर गिरी. इस […]

देवघर : नये साल की पहली बारिश शहरवासियों के लिए आफत बन कर आयी. जब सोमवार को आधी रात के बाद हुई हल्की व हवा ने शहर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की पोल खोल दी. तेज हवा के कारण शहरी क्षेत्र के आधा दर्जन इलाकों में पेड़ की टहनियां टूटकर बिजली तारों पर गिरी.

इस वजह से कई जगह बिजली तार भी टूट गये, जिसके कारण शहरी क्षेत्र में रात 12.30 बजे के बाद से ब्लैक आउट की स्थिति हो गयी. सूचना पाकर सुबह 6 बजे से ही विद्युत अभियंताअों व कर्मियों की टीम मरम्मत में जुटा. दोपहर 12 बजे के बाद से शहरी क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी. मगर कई जगह लाइन में मेजर फॉल्ट होने की वजह से डाबरग्राम दो नंबर फीडर इलाके में शाम छह बजे तक बिजली गुल रही. दो नंबर फीडर से जुड़े मुहल्लों में कभी-कभार बिजली आ भी जाती तो थोड़ी देर रहने के बाद फिर से ट्रिपिंग के साथ बिजली गुल होती रही.

लोगों की बढ़ी परेशानी
बिजली गुल रहने की वजह से आम लोगों की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हुई, लोगों को कई तरह की समस्याअों का सामना करना पड़ा.

हालांकि सर्द मौसम व बारिश के कारण बढ़ी ठंड के कारण बहुत ज्यादा बिजली उपकरण जलाने की आवश्यकता तो नहीं पड़ी. लेकिन सुबह होने के बाद बिजली गुल रहने से लोगों की टंकी में पानी नहीं चढ़ सका अौर न रसोई घर का बहुत सारा काम नहीं हो सका. घंटो बिजली न रहने से लोग समाचारों से अपडेट नहीं हो सके अौर दूसरे काम भी बाधित हुये.
कहां-कहां हुई समस्या
इस कारण शहर के साकेत विहार मुहल्ले में एलटी लाइन, बिलासी मुहल्ला स्थित परम प्रकाशानंद मुहल्ला में इंसूलेटर ब्लास्ट होने से 11 हजार का तार टूटने, मीनाबाजार के समीप पीएचइडी के ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने, नंदन पहाड़ इलाके में घंटो बिजली ट्रिपिंग होती रही, कुंडा लाइन में फॉल्ट, मोहनपुर में मेन लाइन ब्रेक डाउन हुआ, कुंडा लाइन में फाल्ट, बैजनाथपुर में एक नंबर व दो नंबर फीडर, डाबरग्राम एक व दो नंबर फीडर के क्षेत्र में फॉल्ट हो जाने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी.
कहते हैं पदाधिकारी
बीते दो-अढ़ाई माह से लगातार विद्युत आपूर्ति होती रही. इस स्थिति बिजली तार व इंसुलेटर अत्यधिक गर्म हो जाते हैं. ऐसे में बिजली बहाल रही अौर अचानक से बारिश हुई. खासकर पहली बारिश में इंसुलेटर ब्लास्ट करने के साथ तार टूटने की समस्या झेलनी पड़ती है. इस कारण रातभर बिजली गुल रही. हालांकि सूचना मिलने के बाद विभागीय टीम ने काफी मशक्कत के बाद बिजली बहाल कर दी.
– शेखर सुमन, एई, विद्युत अवर प्रमंडल, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें