9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब मिला सही, नहीं मिले इमारती पेड़

सारठ: माडा प्रोटोटाइप योजना के तहत प्रखंड के गोपलारायडीह व झिलुआ गांव में पाैधारोपण की जांच डीसी द्वारा गठित जिला स्तरीय चार सदस्यीय टीम ने किया. गोपलारायडीह गांव में वित्तीय वर्ष 2013-14 में गोपलारायडीह गांव 21 एकड़ में पौधारोपण व एक तालाब निर्माण कार्य वशिष्ठ नेचर वॉच को कल्याण विभाग द्वारा दिया गया गया था. […]

सारठ: माडा प्रोटोटाइप योजना के तहत प्रखंड के गोपलारायडीह व झिलुआ गांव में पाैधारोपण की जांच डीसी द्वारा गठित जिला स्तरीय चार सदस्यीय टीम ने किया. गोपलारायडीह गांव में वित्तीय वर्ष 2013-14 में गोपलारायडीह गांव 21 एकड़ में पौधारोपण व एक तालाब निर्माण कार्य वशिष्ठ नेचर वॉच को कल्याण विभाग द्वारा दिया गया गया था. जिसकी लागत बीस लाख 94 हजार थी.

पौधारोपण की जांच के दौरान जितनी संख्या में इमारती व आम के पौधे होनी चाहिए थी, नहीं पायी गयी. 16 एकड़ में ही पौधा पाया गया. ट्रेंच कटिंग नहीं होने के कारण अधिकांश पौधा सही नहीं पाया गया. जांच दल ने जमीन का रकवा के कागजात मांगे तो एनजीओ उपलब्ध नहीं करा सकी. दल ने जमीन के कागजात की मांग की है.

तालाब के निरीक्षण में कार्य संतोषजनक पाया गया. जांच दल में जिला कृषि पदाधिकारी एसएन सरस्वती, जिला उद्यान पदाधिकारी ओम प्रकाश चौधरी, सहायक वन प्रमंडल पदधिकारी मोहन सिंह, बीडीओ सारठ निशा कुमारी सिंह, बीटीएम शशांक शेखर, कृषक मित्र अनिल पोद्दार, किसान सुलेमान साेरेन, पानेश्वर सोरेन,कालेश्वर टुडू, दिनेश्वर सोरेन, नरेंद्र सोरेन, बाबूराम मरांडी मुख्य रूप से थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें