पौधारोपण की जांच के दौरान जितनी संख्या में इमारती व आम के पौधे होनी चाहिए थी, नहीं पायी गयी. 16 एकड़ में ही पौधा पाया गया. ट्रेंच कटिंग नहीं होने के कारण अधिकांश पौधा सही नहीं पाया गया. जांच दल ने जमीन का रकवा के कागजात मांगे तो एनजीओ उपलब्ध नहीं करा सकी. दल ने जमीन के कागजात की मांग की है.
तालाब के निरीक्षण में कार्य संतोषजनक पाया गया. जांच दल में जिला कृषि पदाधिकारी एसएन सरस्वती, जिला उद्यान पदाधिकारी ओम प्रकाश चौधरी, सहायक वन प्रमंडल पदधिकारी मोहन सिंह, बीडीओ सारठ निशा कुमारी सिंह, बीटीएम शशांक शेखर, कृषक मित्र अनिल पोद्दार, किसान सुलेमान साेरेन, पानेश्वर सोरेन,कालेश्वर टुडू, दिनेश्वर सोरेन, नरेंद्र सोरेन, बाबूराम मरांडी मुख्य रूप से थे.