इस अवधि में यातायात जागरुकता संबंधी अलग-अलग कार्यक्रम भी स्कूल-कॉलेज लेवल पर कराये जायेंगे. हर दिन अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. मौके पर डीटीओ, सीसीआर डीएसपी के अलावा यातायात एसआइ संजय सिन्हा सहित सभी एएसआइ, पुलिसकर्मी सहित आरमित्रा व सर्राफ हाइस्कूल के कई शिक्षक मौजूद थे. रैली में आरमित्रा व सर्राफ हाइस्कूल के दर्जनों छात्र सहित महिला-पुरुष पुलिसकर्मी भी शामिल हुए. इसके अलावा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई जगह चेकिंग अभियान चलाकर फाइन वसूली भी की गयी.
Advertisement
जागरुकता रैली. निकली यातायात जागरुकता रैली
देवघर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को आरमित्रा प्लस-2 हाइस्कूल परिसर से यातायात जागरुकता रैली निकाली गयी. इस रैली को डीटीओ प्रेमलता मुर्मू व सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण ने रवाना किया. यातायात जागरुकता रैली आरमित्रा हाइस्कूल से निकलकर टावर चौक, वीआइपी चौक, सत्संग चौक होकर समाहरणालय परिसर में समाप्त हुई. इस दौरान रैली […]
देवघर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को आरमित्रा प्लस-2 हाइस्कूल परिसर से यातायात जागरुकता रैली निकाली गयी. इस रैली को डीटीओ प्रेमलता मुर्मू व सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण ने रवाना किया. यातायात जागरुकता रैली आरमित्रा हाइस्कूल से निकलकर टावर चौक, वीआइपी चौक, सत्संग चौक होकर समाहरणालय परिसर में समाप्त हुई. इस दौरान रैली में शामिल छात्र-छात्राएं लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दे रहे थे.
साथ ही नियमों से संबंधित छपी पर्चियां भी लोगों को बांटे. रैली में शामिल छात्र लोगों को बता रहे थे कि बिना नंबर की गाड़ी नहीं चलाएं, हेलमेट अवश्य लगायें, चारपहिया गाड़ी वाले सीट बेल्ट का उपयोग करें, गाड़ी के मूल कागजात-मूल लाइसेंस लेकर चलें, ट्रिपल लोड नहीं चलें, बिना ऑथोराइजेशन पेपर के दूसरे की गाड़ी नहीं चलाएं, शराब पीकर कतई गाड़ी नहीं चलाएं तथा बाइक में हैंडिल लॉक के साथ स्टैंड लॉक भी करें. सड़क सुरक्षा सप्ताह सोमवार से आरंभ हुआ, जो आगामी 15 जनवरी तक चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement