देवघर: रांची की इनोवा गाड़ी (जेएच 06 बी 4512) को नगर पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित होटल विष्णु लॉज के सामने से बरामद किया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उक्त गाड़ी लावारिश हालत में उसी जगह दो दिनों से खड़ी थी.
अब तक गाड़ी के चालक रांची के एसबीआइ हटिया शाखा, धुर्वा के समीप रहनेवाले कन्हैया दत्ता का पता नहीं चल पाया है. उनकी गाड़ी रांची से गया निवासी किसी संतोष शर्मा ने बुक की थी. राजगीर के लिए दो साथियों के साथ 18 फरवरी को 11 बजे दिन में संतोष निकले थे. गाड़ी चालक कन्हैया को दूसरे दिन रात्रि नौ बजे परिजनों से फोन पर बात हुई थी. उस वक्त हजारीबाग से उसने चलने की बात कही थी. इसके बाद 20 फरवरी को आठ बजे फोन पर कन्हैया ने मधुपुर पहुंचने की बात कही थी. इसके बाद से ही उसका मोबाइल बंद है और चालक गायब भी है.
परिजनों को शंका हुई तो वे लोग रांची से इनोवा समेत कन्हैया को खोजते-खोजते देवघर तक पहुंचे. इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी थाने में पूछताछ भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला सका. अंत में जसीडीह थाने में वे लोग पूछताछ करने पहुंचे तो एक लावारिश इनोवा स्टेशन रोड देवघर में होने की जानकारी मिली. नगर पुलिस के साथ इनोवा चालक कन्हैया के भाई गोपाल गाड़ी के पास पहुंचे. पुलिस ने सामने स्थित होटल विष्णु लॉज में पूछताछ की तो इनोवा गाड़ी से उतरे दो लोगों द्वारा कमरा बुक करने की जानकारी मिली. यह भी पता चला कि इनोवा वाले दोनों लोग कमरा छोड़ जा चुके हैं. पुलिस के अनुसार उनलोगों ने पेन-कार्ड दिखा कर कमरा लिया था लेकिन छायाप्रति नहीं दी थी. चालक कन्हैया की फोटो भी गोपाल ने होटल वाले को दिखाया लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.