10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास से ही आदिवासियों का बढ़ेगा जीवन स्तर

चितरा: थाना क्षेत्र के आदिवासी गांवों में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने 14 जाहेर थान, दो शेड व एक पीसीसी सड़क के निर्माण की आधारशिला रखी. आदिवासियों ने कृषि मंत्री का स्वागत ढोल नगाड़ा बजाकर किया. मंत्री ने कल्याण विभाग व विधायक मद से लगभग एक करोड़ से भी अधिक की लागत से हरिहरमांटी, असनबनी, […]

चितरा: थाना क्षेत्र के आदिवासी गांवों में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने 14 जाहेर थान, दो शेड व एक पीसीसी सड़क के निर्माण की आधारशिला रखी. आदिवासियों ने कृषि मंत्री का स्वागत ढोल नगाड़ा बजाकर किया. मंत्री ने कल्याण विभाग व विधायक मद से लगभग एक करोड़ से भी अधिक की लागत से हरिहरमांटी, असनबनी, मौढ़ाबारी कोल टोला, पलमा, मोहनपुर, चिरूलिया सहित 14 स्थानों में आदिवासियों के धर्म स्थल जाहेर थान के घेराबन्दी के लिए शिलान्यास किया. साथ ही शहीद सिदो कान्हू शेड व चुड़ीकनारी में पीसीसी सड़क के निर्माण के लिए शिलान्यास किया. पलमा में मंत्री ने आदिवासियों को कहा कि क्षेत्र में 30 सालों तक अदिवासियों का शोषण होता आया है. रघुवर सरकार बनने के बाद से ही आदिवासी गांवों में विकास कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है.

जिससे आदिवासी समाज के लोगोें को जीवन स्तर उंचा होगा. साथ ही कहा कि झारखंड सरकार ने आदिवासियों के हड़ाम आदि के लिए पेंशन देने की एक योजना बनाई जा रही है. उन सबों को पांच से छह सौ तक की पेंशन राशि सरकार द्वारा दी जायेगी. क्षेत्र में अदिवासियों के हरेक गांव में धार्मिक स्थान के अलावे सड़क, पेयजल, 24 घंटे बिजली आदि की सुविधा दी जा रही है.

मौके पर आनंद टुडू, जियालाल टुडू, कुलवीर किस्कु, रामजन टुडू, रितेेश टुडू, बबलू किस्कू, प्रदीप टुडू, भूदेव मंडल, रंजन दत्ता, अक्षय दत्ता, गोपाल दत्ता, लखीराम कोल, कंचन सेन, राजेश दे, महेश टुडू, बटेश्वर मुर्मू आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें