जसीडीह:मानिकपुर पंचायत के सरासनी गांव की महिलाओं ने गांव के लोगों द्वारा शराब पीकर हंगामा व मारपीट करने का विरोध किया है.
जसीडीह थाना पहुंची महिलाओं ने शराबबंदी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया तथा पुलिस को आवेदन सौंपा. आवेदन में पंचायत के मुखिया सीमा शर्मा सहित गांव की मुरली देवी, पुष्पा देवी, रूकवा देवी, फूदो देवी, रूनो देवी, सोनिया देवी, मुर्ति देवी, सरस्वती देवी, मखिया देवी, सरीता देवी समेत दर्जनों महिलाओं ने बताया है कि पंचायत के मानिकपुर, सरासनी समेत अन्य गांवों में कई सालों से शराब व जुआ का अवैध कारोबार चल रहा है. गांव के अधिकतर युवक दिन भर शराब पीकर जुआ खेलते रहते हैं. शराब के नशे में वे अपने घरों की महिलाओं को प्रताड़ित भी करते हैं. महिलाएं जब इनका विरोध करती हैं, तो उनके साथ मारपीट की जाती है. मामले को लेकर ग्रामीणों ने क्षेत्र की मुखिया सीमा शर्मा को कई बार अवगत कराया गया. इसके बाद मुखिया ने गांव के लोगों को समझाने की कोशिश की, ग्रामीण उनकी बात को अनसुना करते रहे. इसके बाद मुखिया के नेतृत्व में पीड़ित महिलाएं मंगलवार को जसीडीह थाना पहुंची तथा आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि घर के सदस्यों को शराब की आदत लग गयी है, इस कारण घर में रोजी-रोटी के लाले पड़ रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है.