17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी उम्मीद के साथ ग्रामीणों को नयी सौगात की आस

देवीपुर:आज बेटियां बेटों के कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में मुकाम हासिल कर रही है. सरकार भी बेटियों को पढ़ लिखकर आगे बढ़ाने में काफी सहयोग कर रही है. कई योजनाएं ला रही है. लेकिन योजनाओं के सुचारू रूप से अमल नहीं हो पाने के कारण कई जगह बेटियों की पढ़ कर आगे बढ़ने […]

देवीपुर:आज बेटियां बेटों के कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में मुकाम हासिल कर रही है. सरकार भी बेटियों को पढ़ लिखकर आगे बढ़ाने में काफी सहयोग कर रही है. कई योजनाएं ला रही है. लेकिन योजनाओं के सुचारू रूप से अमल नहीं हो पाने के कारण कई जगह बेटियों की पढ़ कर आगे बढ़ने की इच्छा दबी ही रह जाती है.

देवीपुर प्रखंड में प्लस टू की पढ़ाई तो हो रही है लेकिन महिला कॉलेज नहीं रहने के बाद लड़कियों की पढ़ाई अधूरी रह जाती है और उनके सपने बिखर जाते हैं. नये साल में प्रखंड के लोगों ने जनप्रतिनिधियों से देवीपुर में महिला कॉलेज की सौगात मांगी है. एक ही विद्यालय में वर्ग एक से लेकर बारहवीं तक पढ़ाई होती है. खासकर मध्यम वर्ग व निम्न वर्ग की छात्राएं मैट्रिक पास कर पढ़ना चाहती है परंतु विडंबना यह है कि जगह के अभाव में छात्राएं नामांकन नहीं ले पाती है.

जगह के अभाव में सीट पहले ही भर जाता है. विद्यालय प्रबंधन अपने स्कूल से मैट्रिक पास लड़कियों को इंटर में नामांकन नहीं ले पाते हैं. प्रखंड क्षेत्र के अभिभावक भी चाहते हैं कि लड़कियां सुरक्षित वातावरण में पढ़ें व बढ़ें. हालांकि कई बुद्धिजीवियों ने भी प्रखंड मुख्यालय में महिला महाविद्यालय खोलने की मांग वर्तमान सरकार से की है. ताकि यहां की बेटियां भी पढ़कर देश का नाम रोशन कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें