देवघर: एएनएम कोर्स में दाखिले में हुई अनियमितता का आरोप लगाते हुए व निष्पक्ष जांच की मांग करते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गुरूवार को सीएस कार्यालय पहुंचे.
नगर मंत्री सौरभ सुमन के नेतृत्व में अभाविप कार्यकर्ता सीएस डॉ दिवाकर कामत से एएनएम कोर्स में सफल व असफल छात्राओं के आवेदन फार्म दिखाने की मांग की.
सीएस ने इकट्ठे सभी फार्म दिखाने में असमर्थता दिखायी तो कार्यकर्ता सीएस के खिलाफ नारेबाजी शुरू की. अड़ियल रवैये को देखते हुए सीएस कार्यालय से बाहर निकल गये. अपने चालक को वाहन लाने कहा. मगर कार्यकर्ता उग्र हो सीएस को रोक दिया व चालक पर गाड़ी बंद करने कहा. सभी नारेबाजी करते रहे. माहौल बिगड़ता देख कार्यालय कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. थोड़ी देर बाद एसडीपीओ अनिमेष नैथानी सदल-बल सीएस कार्यालय पहुंचे. दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद छह आवेदन दिखाने की सलाह दी.
इसके बाद सीएस व एसडीपीओ समाहरणालय में शिवरात्रि की बैठक में शमिल होने की बात कह कर चले गये. तब तक नगर थाना के एएसआइ अयोध्या तिवारी भी वहीं पहुंचे. उनकी पहल पर कार्यालय कर्मियों ने कार्यकर्ताओं को आठ आवेदन फार्म दिखाये. मगर कार्यकर्ता फार्म देखने के बाद संतुष्ट नहीं हुए. इस संबंध में सौरभ ने बताया कि सीएस अपनी बात से मुकर रहे हैं. इससे पहले सीएस ने जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई की बात कही थी. मौके पर जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी अरुणानंद झा, सुप्रकाश कुमार,सूरज झा, सौरभ पाठक, उत्तम शाही, वैद्यनाथ सिन्हा, हिमांशु पांडेय, आकाश भारती आदि कार्यकर्ता शामिल थे.