प्रश्न विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित तैयार किया गया था जो काफी ज्ञानवर्धक था. योजना आयोग के अध्यक्ष कौन होते हैं और इनका नामकरण बदल कर जो किया गया है प्रश्न बच्चों के सामने रखे गये. इसके अलावा झारखंड में अल्युमिनियम फैक्टरी कहां स्थापित है आदि एकल प्रश्नों का पहला उतर देने वाले बच्चों को प्रभात खबर की ओर से पुरस्कृत किया गया. सैकड़ों सवाल पूछे गये जिसका सही उतर देने वालों को पुरस्कृत किया गया. आज टेलेंट ऑफ देवघर प्रतियोगिता : पुस्तक मेले में शनिवार को 1.30 बजे से प्रभात खबर की ओर से टेलेंट ऑफ देवघर प्रतियोगिता का अायोजन होगा. इसके विजेताओं को प्रभात खबर की ओर से पुरस्कार दिया जायेगा.
Advertisement
बच्चों ने सवालों का फटाफट दिया जवाब, जीता पुरस्कार
देवघर: देवघर पुस्तक मेले में सातवें दिन प्रभात खबर द्वारा शुक्रवार को ऑपेन क्वीज प्रतियोगिता का अायोजन किया गया. इसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. विभिन्न स्कूलों से बच्चे आये थे व क्वीज में अपनी बुद्धिमता का परिचय दिये. मंच से रोशन मिश्रा प्रश्नाें को रख रहे थे जिसे दर्शक दीर्घा में बैठे बच्चे फटाफट […]
देवघर: देवघर पुस्तक मेले में सातवें दिन प्रभात खबर द्वारा शुक्रवार को ऑपेन क्वीज प्रतियोगिता का अायोजन किया गया. इसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. विभिन्न स्कूलों से बच्चे आये थे व क्वीज में अपनी बुद्धिमता का परिचय दिये. मंच से रोशन मिश्रा प्रश्नाें को रख रहे थे जिसे दर्शक दीर्घा में बैठे बच्चे फटाफट जवाब देने से चूक नहीं रहे थे.
जिन बच्चों को मिले पुरस्कार
विशाल कुमार वर्मा, अमन साह, राजकुमार सिंह, अभिषेक, सुरभि, गणेश, ऋषि राज, कुमार शिवम, शिवम कुमार, निकेश कुमार, अनुराग अनिल, डॉली कुमारी, कुंदन कुमार, राहुल चाैधरी, पप्पू कुमार, मेधा दे, मोहित कुमार, मुस्कान, ईशा, आयुष कुमार, सौरभ केशरी, रितेश कुमार, आयुष कुमार, कुमार प्रिंस, गुड्डू, अमित कुमार, सूर्या,अर्पिता रंजन, शुभांजी, सचिन कुमार दुबे, उपासना कुमारी, गौतम कुमार, नंदलाल कुमार, अतुल रंजन, उज्जवल कुमार, विक्रम, प्रिया कुमारी, अमन कुमार, ऋचा सिंह, ओम कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement