9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध उत्खनन करने के आरोप में सात गिरफ्तार

पालोजोरी:थाना क्षेत्र की सिरसिया पहाड़ी में अवैध पत्थर उत्खनन के खिलाफ मंगलवार रात पुलिस ने सख्ती दिखायी. मंगलवार की देर रात सीसीआर डीएसपी रवि भूषण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर अवैध पत्थर उत्खनन के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा पुलिस ने उत्खनन स्थल से पत्थर लदे दो हाइवा […]

पालोजोरी:थाना क्षेत्र की सिरसिया पहाड़ी में अवैध पत्थर उत्खनन के खिलाफ मंगलवार रात पुलिस ने सख्ती दिखायी. मंगलवार की देर रात सीसीआर डीएसपी रवि भूषण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर अवैध पत्थर उत्खनन के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा पुलिस ने उत्खनन स्थल से पत्थर लदे दो हाइवा (जेएच01एआर-0136) व (जेएच01एआर- 373), एक पोकलेन मशीन, एक पल्सर बाइक (केएलइ 05 इ 7578) व एक बिना नंबर की बाइक भी जब्त की.

इसके अलावा मौके पर से एक छोटा गैस सिलिंडर चूल्हा सहित व ग्रिसिंग मशीन भी बरामद किये गये. गिरफ्तार किये गये आरोपितों में बदडीहा के रहने वाले विकास कुमार राय, दुबिया के रहने वाले बिनोद महतो, सिकटिया के रहने वाले रमेश सिंह, नुनियातुतीडीह के कुलदीप तांती, सोनातर के श्याम सुन्दर कोल, कांकी के दशरथ रजवार व अनिल रजवार शामिल हैं. छापेमारी टीम ने जब्त वाहनों व गिरफ्तार किए गए लोगों को पालोजोरी थाना को सुपुर्द कर दिया है. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने पालोजोरी क्षेत्र में जगह-जगह हो रहे अवैध पत्थर उत्खनन के खिलाफ लगातार खबर प्रकाशित की है.

प्राथमिकी दर्ज : बुधवार को सहायक खनन पदाधिकारी बाबूलाल रजक ने पालोजोरी थाना में आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि सिरसिया मौजा के दाग नंबर 321 व इसके अंश के चार एकड़ क्षेत्र में धारित पत्थर खनन क्षेत्र में औचक छापेमारी की गई. छापेमारी के पश्चात झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली संशोधित नियम 32 के तहत बिना पर्यावरणीय सहमति के खनन कार्य को अंजाम देने से संबंधित धारा के तहत ममला दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी दर्ज कराने के क्रम में पालोजोरी थाना में बीडीओ सह सीओ विकास कुमार राय, सारठ थाना प्रभारी नुनु देव राय भी मौजूद थे.
छापेमारी टीम
छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावे देवघर सदर इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह, सारठ थाना प्रभारी नुनु देव राय, एएसआई ललन कुमार, सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी जे पी तर्किी, पालोजोरी एसआई संतोष प्रसाद, एएसआई श्रीनारायण राय के अलावे अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें