Advertisement
निकेतन मिश्रा को गिरफ्तार करेगी भागलपुर पुलिस
भागलपुर/ देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के रिखिया के समीप सिमरखुंट गांव निवासी चुन्ना झा हत्याकांड के आरोपित निकेतन मिश्रा की गिरफ्तारी का आदेश भागलपुर पुलिस ने दिया है. भागलपुर के सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र में हुए बमकांड में निकेतन मिश्रा की संलिप्ता मानते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया […]
भागलपुर/ देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के रिखिया के समीप सिमरखुंट गांव निवासी चुन्ना झा हत्याकांड के आरोपित निकेतन मिश्रा की गिरफ्तारी का आदेश भागलपुर पुलिस ने दिया है. भागलपुर के सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र में हुए बमकांड में निकेतन मिश्रा की संलिप्ता मानते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया है. फरार पाये जाने पर निकेतन के घर की कुर्की-जब्ती भी होगी.
छह सितंबर 2016 में भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर तीन के मोती मिश्रा लेन में बम फटने से बुजुर्ग महिला समेत तीन लोग घायल हो गये थे. डीएसपी के अनुसंधान में इस बमकांड में निकेतन मिश्रा व पिंटु मिश्रा की संलिप्ता सत्य पायी गयी है. डीएसपी ने इन दोनों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है व फरार होने पर कुर्की का आदेश दिया गया है.
2003 में कर दी गयी थी देवघर के चुन्ना झा की हत्या
2003 में जमीन विवाद में चुन्ना झा की हत्या कर चांदन नदी में लाश दफना दिया गया था, विरोध में करीब एक सप्ताह तक देवघर बंद बुलाया गया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर चुन्ना के शव को चांदन नदी से खोज निकाला था. इस मामले में बादल मिश्रा, निकेतन मिश्रा, ओझा जी समेत कई लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था. इसमें एक आरोपित बादल मिश्रा की मौत देवघर मंडल कारा में हो गयी थी. यह मामला बाद में सीआइडी को दिया गया था. वर्षों तक जांच के बाद भी निकेतन मिश्रा व ओझा जी को नहीं खोजी पायी व क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दिया था.
गिरफ्तारी पर देवघर पुलिस की भी नजर
2003 में चुन्ना झा हत्याकांड के बाद एक आरोपित बादल मिश्रा तो गिरफ्तार हो गया था, लेकिन शेष आरोपित हाथ पुलिस की पकड़ से बाहर रहा. तब पुलिस ने निकेतन की गिरफ्तारी के लिए भागलपुर, पूर्णिया व खगड़िया में कई ठिकानों पर छाापेमारी भी की थी, लेकिन बाद में पुलिस ने निकेतन फरार घाेषित कर दिया था. अब भागलपुर बमकांड में निकेतन की गिरफ्तारी पर देवघर पुलिस की भी नजर है. निकेतन की गिरफ्तारी के बाद देवघर पुलिस भागलपुर की पुलिस से संपर्क भी कर सकती है.
जमीन विवाद में हुई थी चुन्ना की हत्या
पिछले दिनों ने चुन्ना झा के पिता दिगंबरनाथ झा ने कहा था कि निकेतन की गिरफ्तारी में देवघर पुलिस को भी गंभीरता दिखानी चाहिए. निकेतन की गिरफ्तारी व सजा मिलने के बाद उनके परिवारों को न्याय मिलेगा. श्री झा के अनुसार निकेतन मिश्रा समेत बादल मिश्रा, ओझा जी व भाष्कर तिवारी मिलकर बघाकुरा व पहरीडीह मौजा में जमीन का गलत दस्तावेज तैयार कर हड़पने का प्रयास कर रहा था. रिखिया में सर्वे सेलटलमेंट कैंप में जमीन का नाम चढ़ाने का प्रयास कर रहा था. जानकारी मिलने के बाद चुन्ना ने इस गलत कार्य का सामाजिक रूप से विरोध किया था. इसके बाद ही अपहरण कर चुन्ना की हत्या कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement