14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैक्षणिक विस्तार की ओर एसकेएमयू ने बढ़ाये कदम

दुमका: वर्ष 2016 सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के लिए भी काफी अहम साबित हुआ. गौरव वाली बात यह भी है कि विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के 25 साल पूरी करने जा रहा है. रजत जयंती वर्ष होने की वजह से विवि प्रशासन ने इस वर्ष के लिए पूरी कार्ययोजना तैयार की थी, जिसे समयबद्ध तरीके से […]

दुमका: वर्ष 2016 सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के लिए भी काफी अहम साबित हुआ. गौरव वाली बात यह भी है कि विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के 25 साल पूरी करने जा रहा है. रजत जयंती वर्ष होने की वजह से विवि प्रशासन ने इस वर्ष के लिए पूरी कार्ययोजना तैयार की थी, जिसे समयबद्ध तरीके से पूरा करा पाने में भी वह काफी सफल रही. इसमें पूरे विवि कार्यालय व प्रबंधन को अपने दिग्घी कैंपस में शिफ्ट कराने से लेकर स्नातकोत्तर विभागों को संचालित करने तक का काम सफलतापूर्वक करवाया गया.

अधिसंरचना के विकास में भी नित्य नये कार्य करवाये गये. सेंट्रल लाइब्रेरी का आॅटोमेशन कराया गया. शैक्षणिक विस्तार व नव परिवर्त्तन के रूप में नामांकन से लेकर परीक्षाफल प्रकाशन तक की व्यवस्था को डिजिटाइज किया गया. एमबीए-एमसीए के अलावा भूगोल, समाजशास्त्र और वाणिज्य की पढ़ायी पीजी स्तर पर प्रारंभ करवायी गयी. इस पहल का असर ग्रॉस इनरॉलमेंट रेसियो पर भी पड़ा और नामांकन लेने वाले छात्रों की संख्या सालभर में दोगुनी हो गयी. इस विश्वविद्यालय में खेल गतिविधि लगभग शिथिल पड़ चुकी थी, पर 2016 में छात्र-छात्राओं के समग्र व्यक्तित्व विकास सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियां बढ़ायी गयी. इसके परिणामस्वरुप विवि की टीम चांसलर ट्राफी में शानदार प्रदर्शन कर कई प्रतियोगिताओं में चैंपियन बनने का गौरव हासिल करने में भी सक्षम हुई.

कहते हैं कुलपति
2016 इस विश्वविद्यालय के लिए काफी अहम साबित हुआ है. अच्छे टीमवर्क की बदौलत इस वर्ष हमें कई ऊंचाईयों को छूने में कामयाबी हासिल हुई. 13 से बढ़ाकर 20 स्नातकोत्तर विभाग, तीन कॉलेजों को नैक से मान्यता, लाइब्रेरी का आॅटोमेशन और पूरा विवि नये कैंपस में शिफ्ट हो जाना ऐसी उपलब्धि है, जो पिछले 24 साल में यह विवि नहीं कर पाया था. 2017 भी नई उम्मीद और नये उत्साह से भरा होगा, ऐसा पूरा विश्वास है.
प्रो डॉ कमर अहसन, कुलपति, एसकेएमयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें