Advertisement
पुस्तक मेले में आकर्षण का केंद्र आर्ट गैलरी
देवघर: इस बार के पुस्तक मेले में आकर्षण का केंद्र आर्ट गैलरी बन रहा है, क्योंकि जो भी पुस्तक प्रेमी मेले में आ रहे हैं, एक बार जरूर अार्ट गैलरी का अवलोकन कर रहे हैं. इस आर्ट गैलरी में सबसे जो खास है वह है नुपूर कुमारी का ‘पेपर क्राफ्ट’. नुपूर ने वेस्टेज पेपर से […]
देवघर: इस बार के पुस्तक मेले में आकर्षण का केंद्र आर्ट गैलरी बन रहा है, क्योंकि जो भी पुस्तक प्रेमी मेले में आ रहे हैं, एक बार जरूर अार्ट गैलरी का अवलोकन कर रहे हैं. इस आर्ट गैलरी में सबसे जो खास है वह है नुपूर कुमारी का ‘पेपर क्राफ्ट’. नुपूर ने वेस्टेज पेपर से ही कई प्रकार चीजें बना डाली. उस कलाकृति को देखकर आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि यह अखबार से बना है. अखबार का उपयोग करके कैसे अच्छी चीजें बनायी जा सकती है, इससे बेहतर नमूना नहीं हो सकता है.
आर्ट गैलरी में उसकी जो कलाकृति रखी गयी कि उसमें पर्स, थैला, पेन स्टैंड, फोटो फ्रेम सहित कई चीजें शामिल हैं. जो देखने योग्य भी है और उसे आप खरीद भी सकते हैं. नुपूर के पिता गोविंद टेकरीवाल व मां नूतन टेकरीवाल हैं. नुपूर बताती है कि उसके कला गुरु सुनील अग्रवाल हैं. नुपूर कहती है कि पुस्तक मेले में आर्ट गैलरी में उसकी 15 कलाकृति को स्थान मिला है, इसके लिए वह काफी उत्साहित व प्रसन्न है. पेपर क्राफ्ट का प्रचार-प्रसार उसकी इस प्रदर्शनी का उद्देश्य है.
आर्ट गैलरी में है अदभुत पेंटिंग
नुपूर की कलाकृति के अलावा आर्ट गैलरी में देवघर के जाने-माने कलाकारों की कलाकृति भी प्रदर्शित है. जिसमें मार्केंडेय जजवाड़े उर्फ पुटरू जी की नौ, सुनील अग्रवाल की 11, नरेंद्र पंजियारा की तीन व पाबन राय की छह कलाकृति शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement