10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में खुलेगा झारखंड का पहला डिफेंस फैक्टरी

रक्षा मंत्रालय ने जिला प्रशासन से मांगी जमीन देवघर : रक्ष मंत्रालय भारत सरकार ने 16 दिसंबर को झारखंड का पहला डिफेंस फैक्टरी देवघर में खोलने की स्वीकृति दी है. इस आलोक में रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन से डिफेंस फैक्टरी के लिए 300 एकड़ जमीन मांगी है. रक्षा मंत्रालय […]

रक्षा मंत्रालय ने जिला प्रशासन से मांगी जमीन

देवघर : रक्ष मंत्रालय भारत सरकार ने 16 दिसंबर को झारखंड का पहला डिफेंस फैक्टरी देवघर में खोलने की स्वीकृति दी है. इस आलोक में रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन से डिफेंस फैक्टरी के लिए 300 एकड़ जमीन मांगी है. रक्षा मंत्रालय ने डीआरडीओ सेंटर मोहनपुर प्रखंड स्थित त्रिकुट पहाड़ के समीप रहने के कारण डिफेंस फैक्टरी की जमीन भी मोहनपुर प्रखंड में ही उपलब्ध कराने को कहा है. पत्र मिलते ही जिला प्रशासन ने जमीन की तलाशी शुरू कर दी है. डिफेंस फैक्टरी देवघर में खुलने से स्टार्टअप व स्टैंडअप को बढ़ावा मिलने की संभावना जतायी जा रही है. छोटे-छाेटे कारखाने विकसित होंगे व बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा.
प्रेस वार्ता में जानकारी देते गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे.
रक्षा मंत्री ने पूरा किया वायदा : सांसद
गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि फरवरी में ही रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने देवघर आगमन के दौरान की गयी घोषणा के अनुसार एक वर्ष के अंदर ही वायदा पूरा किया. श्री दुबे ने कहा कि जिस प्रकार जमशेेदपुर में टाटा को आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के छोटे-छोटे फैक्टरी से बैरिंग समेत अन्य वस्तु आपूर्ति की जाती है, उसी प्रकार डिफेंस फैक्टरी को मशीन व वस्तु की आपूर्ति छोटे-छोटे फैक्टरी से होगी. इससे आसपास में छोटा कारखाना विकसित होगा. इंजीनियर्स से लेकर मजदूरों तक को रोजगार मिलेेगा. इस अवसर पर अरुण गुुटगुुटिया, अमित सिंह, राकेश रंजन, मुुकेश पाठक, देवता पांडेय, सत्यम सानु, अभयानंद आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें