देवघर: मोहनपुर थाना के महेशमारा मुहल्ले से भाजपा का सांगठनिक चुनावी अभियान शुरू हुआ. महेशमारा स्थित समाजसेवी सुनील खवाड़े के आवास में सांसद निशिकांत दुबे के समर्थन में सैकड़ों समर्थक जुटे.
इस संदर्भ में सुनील खवाड़े ने बताया कि बैठक में 50 लोगों की बूथ कमेटी बनायी गयी. एक-एक बूथ कार्यकर्ताओं की फोटोग्राफी हुई व सभी बूथ कार्यकर्ताओं का बीमा कराया जायेगा. एक मार्च को हंसडीहा में भाजपा के बूथ सम्मेलन में सांसद निशिकांत दुबे के समर्थन कार्यकर्ताओं का हुजूम जायेगा.
इस अवसर पर गिरधारी मंडल, सीताराम मंडल, दिलीप मंडल, शंकर मंडल, बंधु मंडल, हरि मंडल, कैलाश मंडल, निरंजन महथा, संजय सह, रंजीत पोद्दर, लड्डू, शिवनारायण, बुल्लू, आनंदी, वैजा पासी, पूजो ठठेर, सन्नी पोद्दार, मंगल पासी, लक्ष्मण, मुरारी, दिलीप चंद, बाल्मिकी, विशेश्वर मंडल, सोनू कुमार, नीरो देवी, मनोज मंडल, विकास मोहली, बासुकी, संतोष, गरीब राउत, राजेश मोहली, बिनोद मंडल, पार्वती, पुनिया देवी, मनीला देवी, सावित्री देवी, अनिल, चंद्रकिशोर व संजीत कुमार आदि थे.