Advertisement
स्कूटी की डिक्की से उड़ाया 70 हजार
देवघर : शहर में एक बार फिर बाइक की डिक्की तोड़ पैसे उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. बुधवार को गिरोह के सदस्यों ने कचहरी रोड स्थित बैंक अॉफ बड़ौदा के सामने से एक स्कूटी की डिक्की से 70 हजार रुपये उड़ा दिये. देर शाम इस संदर्भ में स्कूटी मालिक श्रीकांत रोड कालीबाड़ी निवासी […]
देवघर : शहर में एक बार फिर बाइक की डिक्की तोड़ पैसे उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. बुधवार को गिरोह के सदस्यों ने कचहरी रोड स्थित बैंक अॉफ बड़ौदा के सामने से एक स्कूटी की डिक्की से 70 हजार रुपये उड़ा दिये. देर शाम इस संदर्भ में स्कूटी मालिक श्रीकांत रोड कालीबाड़ी निवासी अशोक वर्मा ने नगर थाना में लिखित शिकायत देकर घटना की जानकारी दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की पड़ताल करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही थी. वहीं दूसरी अोर शहर में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गयी है.
कहते हैं पुलिस इंस्पेक्टर
देर शाम कालीबाड़ी निवासी अशोक वर्मा नाम एक व्यक्ति ने लिखित आवेदन देकर बताया है कि एसबीआइ से 70 हजार रुपये की निकासी करने के बाद वे गाड़ी की डिक्की में पैसे डालकर बैंक अॉफ बड़ौदा गये. बैंक से निकले तो स्कूटी में पैसे नहीं थे. शिकायत मिली है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
– एके. उपाध्याय, पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी, नगर थाना
ऐसे िदया गया घटना को अंजाम
पीड़ित अशोक वर्मा ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि वे साधना भवन स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा में करेंट एकाउंट होल्डर हैं. आवश्यक कार्य से उन्होंने खाते से 70 हजार रुपये की निकासी की. उसे बैग में रखने के बाद बैंक से बाहर निकलकर अपने स्कूटी की डिक्की में डाले. इसके बाद निजी काम से वीआइपी चौक के समीप बैंक अॉफ बड़ौदा के ब्रांच गये. जहां बाहर स्कूटी खड़ी करने के बाद वे ब्रांच में गये. वहां कुछ देर काम करने के बाद जब ब्रांच से नीचे उतरे तो स्कूटी की डिक्की से पैसों भरा बैग नदारद था. पहले तो उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की. मगर जब नहीं मिला तो वे लौट गये. उसके बाद संध्या समय थाना में जाकर घटना के सिलसिले में लिखित जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement