14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद अनिल कुमार कापरी की प्रतिमा का अनावरण

जसीडीह : मणिपुर में विद्रोहियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए रमलडीह गांव के शहीद अनिल कुमार कापरी के सम्मान में कोयरीडीह हाइस्कूल प्रांगण में उनकी प्रतिमा लगायी गयी है. मंगलवार को शहीद की प्रतिमा का अनावरण विधायक नारायण दास तथा पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी ने किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, […]

जसीडीह : मणिपुर में विद्रोहियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए रमलडीह गांव के शहीद अनिल कुमार कापरी के सम्मान में कोयरीडीह हाइस्कूल प्रांगण में उनकी प्रतिमा लगायी गयी है.

मंगलवार को शहीद की प्रतिमा का अनावरण विधायक नारायण दास तथा पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी ने किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, मुखिया सावित्री देवी तथा शहीद की मां रेखा देवी समेत अन्य परिजनों व ग्रामीणों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर सीआरपीएफ सातवीं बटालियन गिरिडीह के द्वितीय कमान अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि शहीद अनिल कुमार कापरी केन्द्रीय रिजर्व बल में 1997 में 133 बटालियन में शामिल हुए थे. इसके बाद अर्द्धसैनिक बलों की ओर से मणिपुर के सेनापति जिला में विद्रोहियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. झड़प के दौरान विद्रोहियों ने छिपकर सेना के जवानों पर हमला कर दिया, जिसमें कापरी को गोली लग गयी थी.

उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी विद्रोहियों को भगाने का काम किया था. इस दौरान कापरी शहीद हो गये. सीआरपीएफ अधिकारी ने बताया कि शहीद सिपाही द्वारा जिन स्कूलों में शिक्षा प्राप्त की गयी थी, उन स्कूलों में पिछले 21 अक्तूबर को उनकी वीर गाथा पढ़कर सुनाया गया था. उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश पर झारखंड सेक्टर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की अच्छी पहल है.

सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक संजय आनंद लाठकर के निर्देश पर शहीद जवानों की प्रतिमा का अनावरण किया गया है, ताकि उनके समाज व आने वाले पीढ़ियां उन्हें स्मरण करें व उनसे सीख लें. इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने शहीद को नमन किया. अंधरीगादर पंचायत की मुखिया सावित्री देवी ने प्रतिमा की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी निर्माण की बात कही. इस अवसर पर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, जसीडीह थाना प्रभारी बिनोद कुमार, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट श्याम वर्मा, निरीक्षक बीके सिंह सहित शहीद के परिजन राजेश कापरी, सचिन कापरी, मुकेश गांधी, सुनील कापरी, ग्रामीण बाबुल कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें