मंगलवार को शहीद की प्रतिमा का अनावरण विधायक नारायण दास तथा पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी ने किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, मुखिया सावित्री देवी तथा शहीद की मां रेखा देवी समेत अन्य परिजनों व ग्रामीणों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर सीआरपीएफ सातवीं बटालियन गिरिडीह के द्वितीय कमान अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि शहीद अनिल कुमार कापरी केन्द्रीय रिजर्व बल में 1997 में 133 बटालियन में शामिल हुए थे. इसके बाद अर्द्धसैनिक बलों की ओर से मणिपुर के सेनापति जिला में विद्रोहियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. झड़प के दौरान विद्रोहियों ने छिपकर सेना के जवानों पर हमला कर दिया, जिसमें कापरी को गोली लग गयी थी.
सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक संजय आनंद लाठकर के निर्देश पर शहीद जवानों की प्रतिमा का अनावरण किया गया है, ताकि उनके समाज व आने वाले पीढ़ियां उन्हें स्मरण करें व उनसे सीख लें. इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने शहीद को नमन किया. अंधरीगादर पंचायत की मुखिया सावित्री देवी ने प्रतिमा की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी निर्माण की बात कही. इस अवसर पर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, जसीडीह थाना प्रभारी बिनोद कुमार, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट श्याम वर्मा, निरीक्षक बीके सिंह सहित शहीद के परिजन राजेश कापरी, सचिन कापरी, मुकेश गांधी, सुनील कापरी, ग्रामीण बाबुल कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.