21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग का एक साल तक किया शारीरिक शोषण

मधुपुर: थाना क्षेत्र की एक 16 वर्षीय लड़की के साथ शादी को प्रलोभन देकर एक वर्ष से शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने थाना में शिकायत देकर बड़बाद के युवक संजीव मुर्मू पर आरोप लगाया है. युवती ने कहा कि एक वर्ष पूर्व संजीव से दोस्ती हुई. फिर शादी का झांसा […]

मधुपुर: थाना क्षेत्र की एक 16 वर्षीय लड़की के साथ शादी को प्रलोभन देकर एक वर्ष से शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने थाना में शिकायत देकर बड़बाद के युवक संजीव मुर्मू पर आरोप लगाया है.

युवती ने कहा कि एक वर्ष पूर्व संजीव से दोस्ती हुई. फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इस दौरान उसे भगा कर तीन दिनों तक बड़बाद स्थित अपने घर में खा. सात दिसंबर को भी लड़की को अपने साथ ले गया. इस दौरान लड़की के साथ चांदी का जेवर व नकदी भी था. अब उसके घर वाले दहेज की मांग कर रहे हैं.

दहेज नहीं देने पर शादी से इनकार कर दिया और घर से भगा दिया. उन्होंने बताया कि पूरे मामले को लेकर गत 10 दिसंबर को महुआडाबर में मुखिया व ग्राम प्रधान के साथ मिलकर पंचायत भी किया. लेकिन मामला नहीं सुलझा. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें