10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित बोलेरो ने मचाया कोहराम

देवघर : देवघर-दुमका मुख्य पथ में जैप-पांच मुख्य गेट के समीप बुधवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में बोलेरो के धक्के से एक महिला व एक युवक की मौत हो गयी. महिला का नाम मालती देवी(45) व युवक का नाम रोहित यादव है, दोनों मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिलवे गांव के रहने वाले थे. जबकि घटना […]

देवघर : देवघर-दुमका मुख्य पथ में जैप-पांच मुख्य गेट के समीप बुधवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में बोलेरो के धक्के से एक महिला व एक युवक की मौत हो गयी. महिला का नाम मालती देवी(45) व युवक का नाम रोहित यादव है, दोनों मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिलवे गांव के रहने वाले थे. जबकि घटना में चार अन्य व्यक्ति-जैंप-पांच के संतरी आशुतोष कुमार, बुढ़ियारी के यमुना यादव, देवीपुर मतियारी के कुंदन चंद्र टुडु, दोंदिया के छत्रधारी मंडल उर्फ छकु मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना पाकर सामाजिक कार्यकर्ता सुधांशु मंडल व घुठियाबड़ा असहना के पंचायत समिति सदस्य जय प्रकाश यादव सदर अस्पताल में मृतक व घायल के परिजनों से मिले व सांत्वना दी.
जैप के एंबुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल : घटना के बाद सभी जख्मी लोगों को फौरन जैप-पांच के एम्बुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया गया. जहां अॉन डयूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार शुरू किया. इस दौरान चिकित्सक ने मालती देवी को ब्राड डेड घोषित कर दिया. जबकि उसके साथ छत्रधारी मंडल, रोहित व अाशुतोष की स्थिति गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. रोहित को इलाज के लिए रिम्स ले जाया जा रहा था. मगर रिम्स पहुंचने से पहले रास्ते में ही रोहित ने दम तोड़ दिया. जबकि आशुतोष व छकु को शहर के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भरती कराया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही पहले मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार सदल-बल घटनास्थल पहुंचे व भीड़ को हटाने का प्रयास किया. फिर थोड़ी देर बाद एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय समेत नगर इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी अरविंद उपाध्याय, कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन, सारवां थाना प्रभारी पिंकु यादव भी घटनास्थल पहुंचे और मामले को शांत कराया. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर बोलेरो को जब्त कर लिया है .

सुरक्षित रहे सभी सवार : इस पूरी घटना के दौरान बोलेरो में सवार चालक सहित कुल 10 लोगों को खरोंच तक नहीं आयी. सभी पूरी तरह से सुरक्षित रहे. उन लोगों ने बताया कि बोलेरो सवार दरभंगा निवासी सभी श्रद्धालु बासुकिनाथधाम से पूजा-अर्चना कर देवघर लौट रहे थे. बोलेरो में सवार श्रद्धालु दरभंगा जिले के बिरौल थाना के अडगा गांव के एक ही परिवार के रहने वाले बताये जाते हैं. श्रद्धालुअों में रोबिन कुमार, रणवीर कुमार सिंह, रोहित कुमार, अभिनव कुमार, गौतम कुमार, राजकिशोरी, रिंकू देवी, किरण कुमारी, पवनति देवी, फुलदा देवी शामिल थे.
कैसे हुई घटना
बोलेरो (बीआर-06पीसी/4727) चालक ने चोपोमोड़ के समीप एक ब्रेकर के समीप संतुलन खो दिया. पहले एक बाइक में टक्कर मारी, जिसमें एक महिला व एक पुरूष गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद बोलेरो दो बाइक से टकरायी, जिसमें चार व्यक्ति घायल हो गये. इसके बाद दो साईकिलों में टक्कर मारते हुये बोलेरो जैंप-पांच कैंप के मुख्य दरवाजे को क्षतिग्रस्त करते हुये अंदर की अोर घुस गयी. इसमें संतरी (आरपी) डयूटी में तैनात जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें