मधुपुर: साइबर अपराध कर ठगी करने के मामले में राजस्थान के भरतपुर जिले अंतर्गत करौली कोतवाली पुलिस की तीन सदस्यीय टीम ने मधुपुर के जगदीशपुर में छापेमारी की. करौली में मोबाइल से एटीएम का पिन हासिल कर कई लोगों से हजारों रुपये की ठगी कर ली गयी. इस मामले में थाना कांड संख्या 384/16 भादवि धारा 420, 379 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है.
कांड के अनुसंधान के क्रम में जगदीशपुर के हफीजा व सफुर शेख का नाम आया है. हफीजा खातून का पता जगदीशपुर बताया गया है. इसी के नाम से ठगी में प्रयोग किया गया सिम कार्ड आवंटित है. पुलिस टीम ने बताया कि बैंक अधिकार बन मोबाइल संख्या 7374917378 से फोन कर अपराधियों ने एटीएम का पिन हासिल किया था और बैंक खाते से पैसे उडा दिया. हालांकि मामले में अब तक आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पायी है.