सीता पंचमी के पावन अवसर रिखिया एक दिन के लिए जनकपुरी बनेगा. दोपहर तीन बजे सीता कल्याणम् में राम व सीता का विवाह पूरे रीति-रीवाज के साथ संपन्न होगा. सीता कल्याणम् में मुंगेर के शांतनु कुमार साहा व चेन्नई की दिव्या झावत का विवाह होगा.
इस अवसर पर रिखिया के बटुक बाराती व कन्याएं सराती होंगी. अनुष्ठान के चौथे दिन राजस्थान से आये प्रसिद्ध सूफी संगीतज्ञ मंजूर खान के ग्रुप ने सूफी भजनों से भगवान राम, श्री कृष्ण व गुरु की आराधना की. सूफी भजनों पर विदेशी भक्त भी झूम उठे.