बीडीओ से कहा प्रखंड कार्यालय में ठहराव के लिए जर्जर भवनों को दुरुस्त करने के लिए दो दिनों के अंदर जर्जर भवनों के मरम्मत का प्रस्ताव बनाकर भेजें. बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार कि अतिमहत्वाकांक्षी योजना डोभा निर्माण से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ें. हल्का कर्मचारी सुरैया बानु ने डीडीसी से कहा कि एक और सरकार स्वच्छ भारत मिशन चला रही है और इसके तहत सभी गांवों में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन प्रखंड कार्यालय में ही शौचालय नहीं है.
जिस कारण खासकर महिला कर्मचारी और प्रखंड मुख्यालय पहुंचने वाली महिलाओं काे खासा परेशानी होती है. महिला कर्मचारी ने डीडीसी से मांग की है कि प्रखंड परिसर में महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराया जाए. डीडीसी ने महिला कर्मचारी की मांग को गंभीरता से लिया है. डीडीसी ने बीडीओ को निर्देश दिया कि गरीबों के लिए महत्वपूर्ण योजना इंदिरा आवास योजनाओं को जल्द पूर्ण कराया जाए. मौके पर सलीम बानो, लिपिक शुभेन्दु मित्रा, ऑपरेटर सरोज चौधरी, ललन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.