10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपना काम अधूरा, अब निगम का कार्य करेगी जिला परिषद

देवघर: ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की महत्वपूर्ण योजना बीआरजीएफ मद से कई योजनाएं लंबित होने के बाद भी इन दिनों जिला परिषद को नगर निगम में रोड व पुलिया बनाने का जिम्मा मिला है. जिला परिषद गांव को छोड़ शहर के विभिन्न मुहल्लों में करीब 62 लख की लागत से रोड व पुल का काम […]

देवघर: ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की महत्वपूर्ण योजना बीआरजीएफ मद से कई योजनाएं लंबित होने के बाद भी इन दिनों जिला परिषद को नगर निगम में रोड व पुलिया बनाने का जिम्मा मिला है.

जिला परिषद गांव को छोड़ शहर के विभिन्न मुहल्लों में करीब 62 लख की लागत से रोड व पुल का काम करेगी. जिला परिषद के जिला अभियंता कार्यालय से नगर निगम क्षेत्र में चार व ग्रामीण क्षेत्र में चार रोड व पुल का टेंडर निकाला गया है. इसका टेंडर 18 फरवरी को डाला जाना है. सभी कार्य तीन माह के अंदर पूरा करना है. मालूम हो कि जिल परिषद के अधीन पिछले दो वित्तीय वर्ष की योजनाएं लंबित है. जबकि इसके एवज में बीआरजीएफ मद की राशि भी पड़ी हुई है.

जिला परिषद में 80 योजनाएं लंबित
बीआरजीएफ का काम अलग-अलग विभाग व प्रखंडों के माध्यम से किया जा रहा है. लेकिन योजनाएं लंबित रखने में सबसे आगे जिला परिषद है. जिला परिषद को कुल 132 योजनाएं दी गयी है. इसमें 80 योजनाएं लंबित है. जबकि 52 पूर्ण हो पायी है. जिला परिषद की प्रत्येक माह मासिक बैठक होती है बावजूद कार्य में तेजी नहीं है. अगर यह 80 योजनाएं तैयार हो जाती तो बच्चों को फूस के आंगनबाड़ी केंद्रों में मुक्ति मिलती व ठंड व बरसात से राहत मिलता. पंचायत भवन तैयार होने से पंचायत सचिवालय का सपना पूरा होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें