तकनीकी प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को कंप्यूटर व लैपटॉप के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्शन, माइक, हेडफोन आदि के बारे में जानकारी दी गयी. तकनीक की जानकारी प्राप्त करने वाले शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में लीगल लिटरेसी क्लब का सफल संचालन कर पायेंगे. क्लब का उद्देश्य बच्चों को विधिक साक्षरता के बारे में बताने के साथ-साथ बच्चों का विद्यालयस्तर, जिलास्तर एवं राज्यस्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
चयनित स्कूलों में क्लब के सफल संचालन के लिए एक कमरा सहित बेंच-डेस्क, टेबुल, कुर्सी आदि का इंतजाम पांच दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश पूर्व में ही जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर द्वारा दिया गया है.