बंदी के दौरान जिले भर में 904 बंद संमर्थकों ने गिरफ्तारी दी, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. देवघर शहर में बंद समर्थकों का नेतृत्व विधायक बादल व पूर्व मंत्री सह आरजेडी जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान कर रहे थे. सुबह 8.30 बजे ही बंद समर्थक टावर चौक व सत्संग चौक पर जमा होकर आवागमन बाधित कर दिया. बंद समर्थक सड़क पर बैठ गये व टावर चौक के समीप के प्रतिष्ठानों को बंद कराया. वहीं कई नेताअों ने नगाड़ा बजाकर सरकार के इस फैसले पर विरोध जताया. छिटपुट जाम से आम नागरिकों की आवाजाही बाधित रही. बंद की पूर्व सूचना को देखते हुए जहां शहर के निजी स्कूल को बंद रखने की घोषणा कर दी गयी थी, वहीं सरकारी स्कूलों में छात्रों की कम उपस्थिति से सामान्य दिनों के मुकाबले बंद सा नजारा देखने को मिला.
Advertisement
जिले में बंद का मिलाजुला असर 904 बंद समर्थक गिरफ्तार
देवघर : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में विपक्षी पार्टियों के राज्यव्यापी बंद के आह्वान का देवघर जिले में मिलाजुला असर रहा. सुबह में विपक्षी दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और कई जगह-जगह सड़क जाम कर दिया. इस दौरान दुकानें भी बंद करायी गयी. हालांकि 12 बजे तक बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर […]
देवघर : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में विपक्षी पार्टियों के राज्यव्यापी बंद के आह्वान का देवघर जिले में मिलाजुला असर रहा. सुबह में विपक्षी दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और कई जगह-जगह सड़क जाम कर दिया. इस दौरान दुकानें भी बंद करायी गयी. हालांकि 12 बजे तक बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया.
जाम की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक पदाधिकारी
सड़क जाम करने की सूचना पाकर एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता, डीएसपी (मुख्यालय) राजकिशोर, नगर इंस्पेक्टर ए उपाध्याय, एएसआइ राजेश प्रसाद, अोम प्रकाश समेत दर्जनों की संख्या में पुलिस कर्मी टावर चौक व सत्संग चौक पहुंचे तथा बंद समर्थकों से जाम हटाने को कहा. लेकिन उनके नहीं मानने पर 100 से अधिक बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर नगर थाना स्थित कैंप जेल में रखा गया. जहां तीन-चार घंटे बिठाये रखने के बाद दोपहर दो बजे सभी को रिहा कर दिया गया.
बंद में ये थे मौजूद
बंद के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय, कन्हैया मिश्र, बृजभूषण राम, शुकदेव झा, पीयूष पांडेय, झाविमो जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, विपीन देव, विनोद वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष सतीश दास, भाकपा जिला सचिव वासुदेव देव, झामुमो महानगर अध्यक्ष सुरेश साह, संजय चटर्जी, राजद के रंजन महथा, कांग्रेस की महिला नेत्री प्रमिला देवी, रीता देवी समेत सैकड़ों समर्थक मौजूद थे.
नहीं चलीं लंबी दूरी की बसें
विपक्षी पार्टियों की राज्यव्पापी बंदी को देखते हुए देवघर के प्राइवेट बस स्टैंड से होकर लंबी दूरी की बसों का परिचालन नहीं हुआ. इस कारण देवघर से पाकुड़, तारापीठ, भागलपुर, बोकारो व अन्य शहरों के लिए बसें नहीं चलीं. दुमका, बासुकिनाथ समेत कम दूरी के लिए छिटपुट बसों का परिचालन हुआ. मगर उनमें यात्रियों की संख्या काफी कम ही रही. देर शाम बसों में यात्री भर-भर कर अपने गंतव्य की अोर रवाना होते देखे गये. वहीं बसों के परिचालन ठप रहने से बस मालिक निराश नजर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement