एसडीओ व थाना द्वारा गिरफ्तार बंद समर्थकों के लिये पानी, चाय, चूड़ा, गुड़ व दालमोट की व्यवस्था करायी गयी. बंद समर्थकों ने पुलिस-प्रशासन द्वारा दिये गये चूड़ा, गुड़ व दालमोट भी खाया. करीब दो बजे के बाद बंद समर्थकों को थाना से रिहा कर दिया गया.
गिरफ्तार बंद समर्थकों में विधायक व पूर्व मंत्री के अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय, झाविमो जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, विपिन देव, झामुमो के महानगर अध्यक्ष सुरेश साह, कांग्रेस के राजेंद्र दास, राजद के रंजन महथा, जदयू के सतीश दास, सुभाष राय, विनोद वर्मा, पीयूष पांडेय व अन्य मौजूद थे. उधर, बंदी को लेकर पुलिस-प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया था. डीएसपी मुख्यालय राज किशोर सहित काफी संख्या में पदाधिकारी व सशस्त्र जवान मौजूद थे. अलग-अलग चिह्नित स्थलों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी.