14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर : एसएलआर बोगी से लूट मामले में सोनू लंगड़ा गिरफ्तार

मधुपुर: अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी से मदनकटा हॉल्ट के बीच चार अक्तूबर को एसएलआर बोगी तोड़ कर हुई लाखों की लूट मामले में सीआईबी आसनसोल व आरपीएफ मधुपुर ने मो अख्तर खान उर्फ सोनू लंगड़ा को गिरफ्तार किया है. उसे गुरुवार को आसनसोल-झाझा ईएमयू सवारी गाड़ी से दोपहर को पकड़ा है. सोनू के बयान […]

मधुपुर: अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी से मदनकटा हॉल्ट के बीच चार अक्तूबर को एसएलआर बोगी तोड़ कर हुई लाखों की लूट मामले में सीआईबी आसनसोल व आरपीएफ मधुपुर ने मो अख्तर खान उर्फ सोनू लंगड़ा को गिरफ्तार किया है. उसे गुरुवार को आसनसोल-झाझा ईएमयू सवारी गाड़ी से दोपहर को पकड़ा है. सोनू के बयान पर दो अन्य को भी नामजद किया गया है.
क्या है मामला
चार अक्तूबर को अमृतसर से हावड़ा जा रही बनारस एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी को तोड़ कर अपराधियों ने मधुपुर व मदनकटा के बीच सोफा कवर समेत समरसेबल पंप सेट आदि लाखों की सामान लूट ली थी. हालांकि घटना के महज कुछ ही घंटे में लगभग सभी सामान आरपीएफ ने बरामद कर लिया था.
कौन है सोनू लंगड़ा
मो अख्तर उर्फ सोनू लंगड़ा आसनसोल के झिंगरी मोहल्ला का रहने वाला है. उस पर झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, राजस्थान आदि कई राज्यों में ट्रेन में एसएलआर बोगी तोड़ कर लूट व चोरी का मामला दर्ज है. दो वर्ष पूर्व ही मधुपुर से उसे नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया था. इस क्रम में वह आद्रा के रघुनाथपुर, मिदनापुर, चाइबासा व देवघर जेल में बंद रहा. डेढ माह पूर्व ही वह जेल से रिहा हुआ था. चलती ट्रेन में एसएलआर बोगी तोड़ने के दौरान अख्तर खान ट्रेन से गिर गया था व उसका एक पैर कट गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें