चलंंत बैंक से लोगों ने गुरुवार को पैसे की निकासी, जमा और एक्सचेंज करवाया. एसबीआइ के केएल बलियासे और प्रवीर चौबे ने बताया कि चलंत बैंक का अच्छा रेस्पांस एसबीआइ को मिल रहा है. लेकिन 16 दिन बाद भी देवघर के बैंकों व एटीएम में 500 का नया नोट नहीं पहुंचा है. जिससे लोगों को दो हजार के नोट चलाने में काफी परेशानी हो रही है.
कई बैंकों के एटीएम में नहीं मिल रहा पैसा, कईयों के शटर बंद रहते हैं. एसबीआइ टावर चौक स्थित एटीएम कक्ष में चार मशीनों में से दो ही चल रहा है. इसके अलावा जमा करने की मशीन भी काम नहीं कर रही है. उधर, नये निर्देशों को मुताबिक अब 15 दिसंबर तक 500 के नोटों का जरूरी सेवाओं में उपयोग हो सकेगा. लेकिन 25 नवंबर से 1000 के नोटों का प्रचलन पूरी तरह बंद कर दिया गया है. अब जिनके पास भी पुराने पांच सौ व एक हजार के नोट हैं, वे सिर्फ खाते में ही उक्त नोट जमा करा पायेंगे.