Advertisement
बीइइओ से शोकॉज व दो मुखिया से मांगा जवाब
सारठ: प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख रंजना देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में मनरेगा, बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा व 14वीं वित्त निधि कर योजनाओं की समीक्षा के क्रम में प्रखंड परिसर में साक्षरता भवन की जीर्णोद्धार की स्वीकृति दी गयी. गठित आठ उपसमिति के प्रस्ताव […]
सारठ: प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख रंजना देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में मनरेगा, बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा व 14वीं वित्त निधि कर योजनाओं की समीक्षा के क्रम में प्रखंड परिसर में साक्षरता भवन की जीर्णोद्धार की स्वीकृति दी गयी. गठित आठ उपसमिति के प्रस्ताव को पारित किया गया. पंचायत समिति सदस्य बिलो देवी द्वारा मध्य विद्यालय कुंडारो के अध्यक्ष व पारा शिक्षक की बराबर अनुस्थिति पर बीडीओ निशा सिंह ने बीइइओ को जांच का आदेश दिया. साथ ही बीइइओ से शोकॉज किया गया.
लगवां पंचायत के पंसस पूजा देवी ने मामला उठाया कि पंचायत में चापानल के अभिलेख की मांग की तो मुखिया व पंचायत सचिव ने यह कर फाइल नही देखने दिया कि पंचायत समिति सदस्य को यह अधिकार नहीं है. इस पर बीडीओ ने लगवां पंचायत के पंचायत सचिव से शोकॉज व मुखिया से जवाब मांगा है. साथ ही निर्देश दिया गया कि कोई भी पंसस जब चाहे कोई भी अभिलेख पंचायत सचिवालय मे देख सकते हैं ओर जो पंचायत सचिव आदेश का अनुपालन नहीं करता है. उस पर प्रपत्र क की कार्रवाई की जायेगी. डीडीटी का छिड़काव कर उसकी सूचना प्रमुख कार्यालय में उपलब्ध कराने की बात कही.
कुकराहा, सधरिया व गंगापुर निजी भवन में स्वास्थ्य केंद्र चलने की शिकायत मिलने पर बीडीओ ने सरकारी भवन में जल्द शिफ्ट करने का निर्देश दिया.
बीडीओ ने बताया कि अगर कहीं भी मनरेगा मे डीले पेमेंट का मामला आया तो संबंधित रोजगार सेवक के मानदेव से राशि कटौति कर भुगतान किया जायेगा. बैठक में प्रमुख रंजना देवी, उपप्रमुख अजित महतो, बीपीआरओ श्रीराम तिवारी, बीसीओ दिवाकर मिश्रा, गणेश वर्णवाल, चिकित्सा पदधिकारी डा बिधो विबोध, श्रम पदिाधकारी मनमोहन सिंह, बीटीएम शशांक शेखर, बीएओ नवकुमार समादार, बीपीएम मोहन मेहरा, सीआई ब्रजेन्द्र चौबे, डा माईकल सोरेन, बीपीओ डेविट गुडिया,जेई कार्यानंद शर्मा,गौतम कुमार, अनायत अक्रम, उमेश मंडल, मुखिया जयकुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि इस्तियाक मिर्जा, पंसस काशी महतो, पूजा कुमारी, बिलो देवी, मधुकर मेहरा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement