Advertisement
पात्रता परीक्षा में शामिल होंगे 34594 परीक्षार्थी
देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) रविवार 20 नवंबर को होगी. संताल परगना प्रमंडल के देवघर के 24 केंद्रों पर 17527 परीक्षार्थी एवं दुमका के 23 केंद्रों पर 17067 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रथम पाली में कक्षा एक से पांचवीं तक एवं द्वितीय पाली में कक्षा छह से आठवीं तक के लिए परीक्षा […]
देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) रविवार 20 नवंबर को होगी. संताल परगना प्रमंडल के देवघर के 24 केंद्रों पर 17527 परीक्षार्थी एवं दुमका के 23 केंद्रों पर 17067 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रथम पाली में कक्षा एक से पांचवीं तक एवं द्वितीय पाली में कक्षा छह से आठवीं तक के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी. शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालित कराने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
परीक्षा केंद्र के पांच सौ गज के व्यास में धारा 144 लागू कर दिया गया है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों के अलावा वीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. केंद्रों पर परीक्षा से संबंधित उपस्कर के अतिरिक्त अन्य कोई उपस्कर जैसे मोबाइल, बैग, पुस्तक आदि ले जाने पर रोक लगा दी गयी है. परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थी एवं परीक्षा संचालन से जुड़े कर्मियों के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया गया है. परीक्षा प्रारंभ होने से लेकर परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परीक्षार्थी को आपातकालीन स्थिति के अतिरिक्त बाहर जाने पर रोक रहेगी.
देवघर में बनाये गये 24 केंद्र
देवघर में एएस कॉलेज के विज्ञान व कला ब्लॉक, देवघर कॉलेज देवघर, दीनबंधु उच्च विद्यालय, गोवर्द्धन साहित्य उच्च विद्यालय, मातृ मंदिर उच्च विद्यालय, आरमित्रा प्लस विद्यालय, आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय, आरडी बाजला महिला कॉलेज, संत जेवियर्स हाई स्कूल, संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह, उत्क्रमित मकतब उच्च विद्यालय, देवघर पब्लिक स्कूल, राम मंदिर उच्च विद्यालय, एसकेपी विद्या बिहार, रेड रोज स्कूल, देवसंघ नेशनल स्कूल, तक्षशिला विद्यापीठ, माउंट लिटेरा जी स्कूल, संत मेरी बालिका उच्च विद्यालय, संत कोलम्बस स्कूल, मध्य विद्यालय बरमसिया एवं जसीडीह तथा ब्लू वेल्स स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement