देवघर : रहस्यमय परिस्थिति में विषैला पदार्थ खाने के बाद एक महिला की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. सदर अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका का नाम मोनी सोरेन (30) है, जो मोहनपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की रहनेवाली है. परिजनों ने गंभीर हालत में उसे अहले सुबह करीब 3:45 बजे अस्पताल में भरती कराया था.
इलाज के दौरान सुबह में करीब 6:15 बजे उसकी मौत हो गयी. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मामले की सूचना नगर थाना को भेज दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.