ताकि शांतिपूर्ण माहौल में लोग पुराने नोट को अपने खाते में जमा कर सकें व पुराने नोट बदलकर दूसरा प्राप्त कर सकें. उक्त आदेश डीसी-एसपी के संयुक्त आदेश के तहत जारी कर दंडाधिकारी-पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
इधर, नगर थानांतर्गत विभिन्न बैंकों की 36 शाखाओं में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखा गया. बीच-बीच में डीसी अरवा राजकमल सहित एसपी ए विजयालक्ष्मी, एसडीओ सुधीर गुप्ता, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण, नगर इंस्पेक्टर एके उपाध्याय भी दिनभर घूम-घूम कर बैंकों का जायजा लेते देखे गये. इसके अलावा सुरक्षा में पीसीआर पैट्रोलिंग व थाना गश्तीदलों को भी लगाया गया था.