21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम ज्योति योजना की हुई शुरुआत

जसीडीह: देवघर प्रखंड के सगदाहा गांव मोड़ के समीप शनिवार को केंद्र सरकार की दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का उदघाटन सांसद निशिकांत दुबे ने किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के सपने को साकार करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सभी ग्रामीणों को निर्बाध बिजली की व्यवस्था कर रही है. इस […]

जसीडीह: देवघर प्रखंड के सगदाहा गांव मोड़ के समीप शनिवार को केंद्र सरकार की दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का उदघाटन सांसद निशिकांत दुबे ने किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के सपने को साकार करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सभी ग्रामीणों को निर्बाध बिजली की व्यवस्था कर रही है. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तार, पोल, ट्रांसर्फमर बदले जायेंगे.

केबुल से बिजली आपूर्ति की जायेगी. कहा कि लगभग 58 करोड़ की लागत से यह योजना गोड्ड व दुमका के 1946 गांव के 3846 टोले को लाभान्वित करेगी. इनमें 17,731 बीपीएल व 1.83 लाख एपीएल परिवार को पहली बार बिजली मिलेगी. 1946 स्कूलों में मुफ्त बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा. कनेक्शन में कोई सिक्यूरिटी मनी नहीं लिया जायेगा.

एपीएल परिवारों से बिजली का शुल्क किस्त में लिया जायेगा. योजना 18 माह में पूरी कर ली जायेगी. इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता राम उदगार महतो, कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसारद, सहायक अभियंता अजीत निर्मल तिर्की, राजन सिंह, मुकेश पाठक, ललन दुबे, संजय राय, राकेश रंजन बुलबुल, देवता पांडेय, हरिकिशोर सिंह, राजू वर्मा, मिथिलेश वाजपेयी, संजय राय समेत कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें