केबुल से बिजली आपूर्ति की जायेगी. कहा कि लगभग 58 करोड़ की लागत से यह योजना गोड्ड व दुमका के 1946 गांव के 3846 टोले को लाभान्वित करेगी. इनमें 17,731 बीपीएल व 1.83 लाख एपीएल परिवार को पहली बार बिजली मिलेगी. 1946 स्कूलों में मुफ्त बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा. कनेक्शन में कोई सिक्यूरिटी मनी नहीं लिया जायेगा.
एपीएल परिवारों से बिजली का शुल्क किस्त में लिया जायेगा. योजना 18 माह में पूरी कर ली जायेगी. इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता राम उदगार महतो, कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसारद, सहायक अभियंता अजीत निर्मल तिर्की, राजन सिंह, मुकेश पाठक, ललन दुबे, संजय राय, राकेश रंजन बुलबुल, देवता पांडेय, हरिकिशोर सिंह, राजू वर्मा, मिथिलेश वाजपेयी, संजय राय समेत कई लोग थे.