परिवार के गुजर बसर के लिए मुंशी का काम करता है. लेकिन परिवादी के नाम पर दो फर्जी खाता खोलकर आरोपित ने लाखों रुपये का कारोबार, दोनों खातों से किया है. इसका खुलासा तब हुआ जब आयकर विभाग से उन्हें इनकम टैक्स जमा करने की नोटिस भेजी गयी. वह हैरत में रह गया कि कभी खाता खोलने के लिए न तो आवेदन दिया और न ही कोई दस्तावेज जमा कराया.
BREAKING NEWS
आइसीआइसीआइ बैंक के शाखा प्रबंधक पर फर्जीवाड़ा का मुकदमा
देवघर. नगर थाना के नंदीनगर नंदन पहाड़ मुहल्ले के रहने वाले अशोक राय ने पीसीआर संख्या 1005/16 सीजेएम केके प्रसाद की अदालत में दाखिल किया है. इस मामले में आइसीआइसीआइ बैंक देवघर के शाखा प्रबंधक व एक अज्ञात को आरोपित किया है. दाखिल मुकदमा में खुलासा किया है कि परिवादी साधारण कृषक है और उसकी […]
देवघर. नगर थाना के नंदीनगर नंदन पहाड़ मुहल्ले के रहने वाले अशोक राय ने पीसीआर संख्या 1005/16 सीजेएम केके प्रसाद की अदालत में दाखिल किया है. इस मामले में आइसीआइसीआइ बैंक देवघर के शाखा प्रबंधक व एक अज्ञात को आरोपित किया है. दाखिल मुकदमा में खुलासा किया है कि परिवादी साधारण कृषक है और उसकी आय बहुत कम है.
आइसीआइसीआइ बैंक के मैनेजर ने जालसाजी तरीके से उनका हस्ताक्षर कर दो खाता खोल लिया और लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन किया. इसे पंजीकृत कर सुनवाई के लिए रखा गया है. आरोपितों के विरुद्ध भादवि की धारा 420, 467,468, 469,471व 34 के तहत अभियोग चलाने की याचना की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement