मधुपुर/जमशेदपुर: मनीफीट के आर्दशनगर में कमरा बंद कर फांसी लगाने वाले टाटा कमिंस के अप्रेंटिस करने वाले युवक दानिश अंसारी का शव शुक्रवार को सुबह पुलिस ने कमरा से बाहर निकाला. पुलिस ने एक युवक को वेंटीलेशन से कमरे में घुसाकर दरवाजा खाेलवाया. कमरे में लाश जमीन पर गिरी हुई थी और गले में गमछा का फंदा था.
गमछा का आधा हिस्सा पंखा से लटका हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में मकान मालिक विकास झा के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. वहीं दूसरी तरफ देर शाम को दानिश अंसारी के पिता मो कैश, उसकी बहन, चचेरा भाई और अन्य परिवार के लोग मधुपुर के केला बगान से मनीफिट पहुंचे. दानिश अंसारी के कमरे में रखा सारा सामान तथा लाश को साथ लेकर रवाना हो गये.
दो माह से दानिश कुमार बनकर रह रहा था युवक
मकान मालिक विकास झा की पत्नी ने बताया कि दो माह से दानिश अंसारी अपने को दानिश कुमार बताकर किराये पर रह रहा था. उनके यहां लखविंदर नाम का एक युवक किराये में रहता था. लखविंदर के जरिये दानिश को किराये में रखा गया था. दोनों एक ही कमरे में रहने लगे. लखविंदर दो माह पूर्व ट्रेनिंग पूरी होने के बाद चला गया. इसके बाद दानिश अकेले रहने लगा. वह किसी से बातचीत नहीं करता था. धनतेरस को आखिरी बार दानिश को देखा गया था. बीती रात बदबू आने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब टाटा कमिंस में फोनकर जानकारी हासिल की तो पता चला कि दानिश कुमार का असली नाम दानिश अंसारी है.
सिलेंडर के जरिये लगायी फांसी
पुलिस ने छानबीन में पाया है कि दानिश के कमरे में छोटा गैस सिलेंडर था. गैस सिलेंडर पर चढ़कर वह पंखा में गमछी के सहारे फंदे से लटका. काफी दिन होने के कारण लाश फूल गयी और भार से गमछी फट गयी. जिससे दानिश का शव जमीन पर गिर गया. दानिश के एक पैर के नीचे गैस सिलेंडर था.
17 अगस्त को किया था ज्वाइन
पिता मो कैश ने बताया कि दानिश उनका इकलौता बेटा था. उसने टाटा कमिंस में अप्रेंटिस करने के लिए आवेदन भरा था. रांची में परीक्षा हुई थी. परीक्षा में पास करने के बाद उसने 17 अगस्त को टाटा कमिंस ज्वाइन किया था.
कमरे से मिली शराब की बोतल
दानिश के कमरे की छानबीन के क्रम में पुलिस को शराब की बोतल मिली. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं दूसरी तरफ दानिश के पिता मो कैश ने कहा कि दानिश के पास एक टैब था. टैब का बैग कमरे में है, लेकिन टैब गायब है. परिवार वाले हत्या की आशंका जता रहे थे.
दानिश का तीन मोबाइल फोन जब्त
पुलिस ने दानिश का तीन मोबाइल फोन उसके कमरे से जब्त किया है. तीनों फोन बंद था. पुलिस उसके फोन के कॉल डिटेल के आधार पर मामले की जांच की कड़ी को आगे बढ़ायेगी. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है, आखरी बार उसकी किससे बात हुई थी. परिवार वालों ने इतने दिनों में उससे संपर्क किया था कि नहीं? पुलिस मौत की हर बिंदुओं पर जांच कर छानबीन में जुटी है.