इनमें एक व्यक्ति बोलेरो पिकअप वैन लेकर गिरिडीह के रास्ते आगे निकल गया. वहीं कार सवार दो अपराधियों ने बेंगाबाद व गिरिडीह के बीच एक पुलिया के पास मारपीट कर हथियार का भय दिखाते हुए छोड़ दिया. चालक ने बेंगाबाद थाना पहुंच कर मामले की सूचना पुलिस को दी. बेंगाबाद पुलिस ने घटना स्थल मधुपुर थाना क्षेत्र बताते हुए चालक का बयान दर्ज कर मधुपुर थाना भेज दिया. जिसमें चार माह पूर्व खरीदे गये बोलेरो पिकअप, 9 हजार नगदी व मोबाइल लूट की बात कही है. लूटा गया वैन पाकुड़ के मध्यपाड़ा निवासी शिव शंकर गौस्वामी का बताया जाता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisement
सिकटिया जंगल के पास चालक के साथ मारपीट, पिकअप वैन लूटकर भागे
मधुपुर: गिरिडीह-मधुपुर मुख्य पथ पर सिकटिया जंगल के निकट तीन अपराधियों ने चालक के साथ मारपीट कर पिकअप वैन जेएच 16सी/ 6182 लूटकर भाग गये. अपराधियों ने चालक से नौ हजार रुपये नकदी भी लूट ली. घायल चालक विष्णु साह ने मधुपुर थाना पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. चालक के अनुसार वह […]
मधुपुर: गिरिडीह-मधुपुर मुख्य पथ पर सिकटिया जंगल के निकट तीन अपराधियों ने चालक के साथ मारपीट कर पिकअप वैन जेएच 16सी/ 6182 लूटकर भाग गये. अपराधियों ने चालक से नौ हजार रुपये नकदी भी लूट ली.
घायल चालक विष्णु साह ने मधुपुर थाना पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. चालक के अनुसार वह पिकअप वैन लेकर गढ़वा से मधुपुर के रास्ते पाकुड़ लौट रहा था. इसी क्रम में मैटलिक रंग का मारुति वैन में सवार तीन अपराधी जगदीशपुर रेलवे फाटक के बाद पीछा करते हुए सिकटिया जंगल के पास आये व ओवरटेकर कर गाड़ी रुकवाई. तीनों ने खुद को वाहन का किश्त वसूलने वाली कंपनी का कर्मचारी बताते हुए बोलेरो को वापस गिरिडीह ले जाने के लिए कहा व चालक को कार में चढ़ा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement