मधुपुर: छठ पर्व में बिहार-यूपी में बांस के बने सामानों की बढ़ती मांग के बाद मधुपुर क्षेत्र से काफी संख्या में सूप, डलिया, डाला, टोकरी आदि भेजे जा रहे हैं. दो सप्ताह पहले से ही इन सामानों को ट्रेन में बुकिंग कर भेजा जा रहा है.
ट्रेन के एसएलआर बॉगी में इन्हें पैक कर व्यवसायी बिहार-यूपी ले जा रहे हैं. प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में सूप व डाला पटना, लखीसराय, जमुई आरा, छपरा के अलावे यूपी के बनारस, गाजीपुर, हथरस, इलाहाबाद, मुगलसराय आदि जगहों में भेजा जा रहा है. इससे न सिर्फ स्थानीय मोहली समुदाय के लोगों की अच्छी खासी आमदनी हो रही है बल्कि रेलवे को भी राजस्व मिल रहा है. बांस के सामानों की बढ़ती मांग से मधुपुर, मारगोमुंडा व करौं प्रखंड के विभिन्न गांवो में बसे मोहली समुदाय के लोग काफी उत्साहित हैं. इनसे पैंकार सुप, डाली, टोकरी, पंखा आदि सामग्री खरीद कर मधुपुर में इकट्ठा करते हैं. फिर ट्रेनों के एसएलआर बॉगी में बुकिंग करा कर उसे विभिन्न शहरों में भेजा जा रहा है.