मधुपुर: मुख्य रेलखंड पर मथुरापुर व नवापतरो हॉल्ट के बीच पोल संख्या 301 के निकट सोमवार को रेलवे ट्रैक टूट गया़ इसी टूटे ट्रैक से ही चंद मिनट पूर्व अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल ट्रेन सही-सलामत गुजर गयी़ बताया जाता है कि जब टूटे ट्रैक से ट्रेन गुजर रही थी तो उस दौरान ट्रेन में कंपन की बात कई यात्रियों ने मधुपुर स्टेशन में उतरने के बाद कही़.
हालांकि ट्रेन को कोई क्षति नहीं पहुंची़ इधर ट्रैकमैन को डाउन रेलवे ट्रैक टूटने की सूचना सोमवार सुबह करीब 4.40 में मिली़ इसकी सूचना तत्काल मथुरापुर व मधुपुर स्टेशन मास्टर को दी गयी़ इसके बाद डाउन लाइन में चलने वाली ट्रेनों का परिचालन करीब एक घंटे के लिए रोक दिया गया़.
इस दौरान काठगोदाम एक्सप्रेस मथुरापुर स्टेशन पर खड़ी रही़ जबकि बैद्यनाथधाम-आसनसोल ट्रेन को जसीडीह, बैद्यनाथधाम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को देवघर व विभूति सुपरफास्ट ट्रेन को जसीडीह स्टेशन के पहुंचने से पूर्व ही रोक दिया गया़ मधुपुर से रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मी स्थल पर पहुंचे व टूटे ट्रैक को जोड़ने के बाद दोबारा रेलवे परिचालन तकरीबन छह बजे सुबह से बहाल किया गया़ रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ठंड की वजह से ट्रैक टूटने की घटना हुई है. वैसे मधुपुर स्टेशन प्रबंधक ने पंजाब मेल में कंपन की पुष्टि नहीं की है़.