21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएल महिलाओं के बीच नि:शुल्क रसोई गैस वितरित

मधुपुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में भैया दूज के अवसर पर उज्ज्वला योजना के तहत समारोह आयोजित कर 20 बहनों को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन समेत सिलिंडर व चूल्हा उपहार के रूप में दिया गया. इस अवसर पर एसडीओ रामवृक्ष महतो व प्रमुख बबीता देवी ने योजना की शुरूआत की. एसडीओ ने बताया कि सरकार […]

मधुपुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में भैया दूज के अवसर पर उज्ज्वला योजना के तहत समारोह आयोजित कर 20 बहनों को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन समेत सिलिंडर व चूल्हा उपहार के रूप में दिया गया.

इस अवसर पर एसडीओ रामवृक्ष महतो व प्रमुख बबीता देवी ने योजना की शुरूआत की. एसडीओ ने बताया कि सरकार द्वारा बीपीएल परिवार की महिलाओं को धुआं रहित स्वच्छ इंधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से योजना की शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि अधिकतर बीपीएल परिवार की महिलाएं भोजन तैयार करने के लिए विभिन्न प्रकार इंधन का इस्तेमाल करती है.

जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. इसी के मद्देनजर सरकार द्वारा लाभुक परिवार के चयन में ध्यान में रखते हुए योजनाओं को तैयार किया गया है. मौके पर सीओ संतोष कुमार सिंह, नप अध्यक्ष संजय यादव, प्रखंड बीसी सूत्री अध्यक्ष अवध प्रसाद भैया, उपाध्यक्ष अवनी भूषण, मुखिया सुशील कुमार सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रमाशंकर प्रसाद, हरेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद रवि रवानी, मंजु देवी समेत राधे राणा, दीप सिंह, फुलेश्वर मंडल, महेंद्र भोक्ता, महेंद्र सिंह, प्रेम कुमार, चुनचुन सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें