17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 दिनों में 9 किमी तक स्ट्रीट लाइट लगाने की चुनौती

देवघर/रांची. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 26 नवंबर को देवघर-बासुकीनाथ कांवरिया पथ में लगायी गयी सोलर स्ट्रीट लाइट का उदघाटन करेंगे. यह काम जेरेडा कर रहा है. फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती यह है कि उदघाटन से पहले यह काम पूरा कर लेना, क्योंकि यहां 40 किमी तक ही सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी गयी हैं. जबकि नौ किमी […]

देवघर/रांची. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 26 नवंबर को देवघर-बासुकीनाथ कांवरिया पथ में लगायी गयी सोलर स्ट्रीट लाइट का उदघाटन करेंगे. यह काम जेरेडा कर रहा है. फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती यह है कि उदघाटन से पहले यह काम पूरा कर लेना, क्योंकि यहां 40 किमी तक ही सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी गयी हैं. जबकि नौ किमी का काम अब भी बाकी है. इसके लिए काम तेजी से चल रहा है.
3ं0 जुलाई 2013 को शुरू हुआ था काम : देवघर-बासुकीनाथ कांवरिया पथ पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम 30 जुलाई 2013 को शुरू किया गया. इसकी लागत 14 करोड़ रुपये है. योजना के तहत 100-100 केवीए के चार सोलर पावर प्लांट और 2500 स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे है.
इसके बल्ब 50 वाट के होंगे. सूत्रों ने बताया कि अबतक 40 किमी का काम पूरा हो चुका है. इसमें चार 100 केवीए के सोलर पावर स्टेशन बन चुके हैं. जो ढिबरीसार, सिरसानुनजर, जितरमोका, हिरणबाड़ा में है. एक विराजपुर में बनना है. इसके बनते ही सोलर स्ट्रीट लाइट का काम पूरा हो जायेगा. बताया गया कि एक सोलर पावर स्टेशन से 500 स्ट्रीट लाइट में बिजली आपूर्ति की जा रही है. गौरतलब है कि श्रावणी मेले के दौरान हजारों कांवरिया पैदल ही देवघर से बासुकीनाथ जाते हैं, जिनके लिए सोलर स्ट्रीट लाइट की योजना आरंभ की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें