Advertisement
बाबा मंदिर में काली पूजा आज, तैयारी पूरी
कल मनेगी दीपावली दीपावली पर दुकानों व प्रतिष्ठानों में होगी गणेश व लक्ष्मी का विशेष पूजा दीपावली पर लोग परंपरा अनुसार जलायेंगे सोनलाठी देवघर : बाबा मंदिर में अमावस्या तिथि पर शनिवार मध्य रात्रि में तांत्रिक विधि से मां काली की पूजा की जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. माता की प्रतिमा के […]
कल मनेगी दीपावली
दीपावली पर दुकानों व प्रतिष्ठानों में होगी गणेश व लक्ष्मी का विशेष पूजा
दीपावली पर लोग परंपरा अनुसार जलायेंगे सोनलाठी
देवघर : बाबा मंदिर में अमावस्या तिथि पर शनिवार मध्य रात्रि में तांत्रिक विधि से मां काली की पूजा की जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. माता की प्रतिमा के करनकोल के प्रसिद्ध मुर्तिकार सुनील झा अंतिम रूप देने में जुटे हैं. प्रतिमा का शनिवार को रंगरोगन व सजावट कर वेदी पर विराजमान किया जायेगा. इस्टेट पुरोहित पंडित माया शंकर शास्त्री व पुजारी गोपाल पंडित माता की पूजा करेंगे. इस अवसर मां को 22 पाठा व भैंसा की बलि चढ़ायी जायेगी.
दुकानों व प्रतिष्ठानों में होगी गणेश व लक्ष्मी की विशेष पूजा
दीपों का पर्व दीपावली रविवार को मनाया जायेगा. इस अवसर पर नगर के सभी घरों में मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलित कर दीपावली की शुरुआत करेंगे. वहीं दीपावली के अवसर पर दुकानदारों के द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठानों में गणेश व लक्ष्मी की पूजा का आयोजन करेंगे.
लोग परंपरा अनुसार जलायेंगे सोनलाठी
बाबा नगरी में वर्षाें से चली आ रही परंपरा के अनुसार पितृहीन लोग आपने पूर्वजों को प्रकाश उपलब्ध कराने के लिए अपने घरों से सोनलाठी जलाते हुए बाबा मंदिर के सिंहद्वार व अपने घरों के चौराहे पर फेकेंगे. मान्यता है की दीपावली पर सोनलाठी जलाने से पूर्वजों के आत्माओं को पूरे साल तक प्रकाश की प्राप्ति होती रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement