पालोजोरी : एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन के विरोध में विभिन्न आदिवासी मोर्चा द्वारा रांची में आयोजित रैली में भाग लेने आ रहे आदिवासियों पर पुलिस फायरिंग सरकार ने अपना चरित्र दिखा दिया है.
उक्त बातें भाकपा के केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह संयुक्त संघर्ष मोर्चा के नेता पशुपति कोल ने कहीं. कहा कि पुलिस ने सरकार के इशारे पर रैली में भाग लेने जा रहे लोगों को गलत तरीके से रोकने का प्रयास किया और गोली चलायी. इसमें एक की मौत हो गयी जबकि कई अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. कहा कि राज्य के आदिवासी अब जाग चुुके हैं. वे किसी भी सूरत में अपनी जमीन को हड़पने नहीं देंगे. वहीं झामुमो के जिलाध्यक्ष सह संयुक्त संघर्ष मोर्चा के नेता नरिसिंह मुर्मू ने कहा कि भाजपा की रघुवर सरकार एक्ट में संशोधन कर आदिवासियों की जमीन को हड़पना चाहती है.
लेकिन सरकार को उसकी मंशा पर सफल नहीं होने दिया जाएगा. वहीं माकपा नेता विजय कोल, राजद नेता युधष्ठिरि प्रसाद सिंह यादव, पुरन सिंह आदि ने भी खुंटी में पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करते हुए सरकार द्वारा एसपीटी सीएनटी एक्ट में किए जा रहे बदलाव के प्रयास का विरोध किया.