जसीडीह: भाजपा द्वारा घोषित एक नोट व एक वोट कार्यक्रम को लेकर शनिवार को जसीडीह के पागल बाबा आश्रम परिसर में देवघर प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद राय की अध्यक्षता हुई.
इस अवसर पर मुख्य से प्रखंड प्रभारी सुनीता सिंह व प्रदेश कार्य समिति सदस्य नारायण दास उपस्थित थे. बैठक के दौरान प्रखंड प्रभारी सुनीता सिंह ने प्रदेश के द्वारा घोषित कार्यक्रम पर चर्चा कर कहा कि पहली बार देश स्तर पर भारतीय जनता पार्टी देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर एक नोट व एक वोट कार्यक्रम को चलाने का निर्णय लिया है.
बैठक में भाजपा नेता नारायण दास, देवेंद्र प्रसाद राय, रास बिहारी तिवारी, ईश्वर प्रसाद राय, अनंत नारायण दूबे, सुधीर मंडल, प्रदीप कुमार लाल, प्रेम शंकर राय, विश्वनाथ राउत, प्रवीण राय(दिनेश), भवेश राउत आदि थे.