Advertisement
डाकघर में भी आइटी आधारित सुविधाएं
देवघर: गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, सीनियर बिल्डिंग में भारतीय डाक विभाग प्रधान डाकघर देवघर की ओर से व्यवसाय विकास व वृद्धि के विषय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार की अध्यक्षता आचार्य तन्मय बनर्जी ने की. आचार्य तन्मय बनर्जी ने कहा कि आप डाकघर कि योजनाओं जैसे बचत बैंक, आरडी, टीडी, सुकन्या, […]
देवघर: गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, सीनियर बिल्डिंग में भारतीय डाक विभाग प्रधान डाकघर देवघर की ओर से व्यवसाय विकास व वृद्धि के विषय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार की अध्यक्षता आचार्य तन्मय बनर्जी ने की. आचार्य तन्मय बनर्जी ने कहा कि आप डाकघर कि योजनाओं जैसे बचत बैंक, आरडी, टीडी, सुकन्या, समृद्धि खाता, किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत पत्र, डाक जीवन बीमा, फिलाटेली, माइ स्टाम्प, स्पीड पोस्ट, सीओडी, कोर बैंकिंग सस्टिम आदि का लाभ उठावें. अब डाकघर सूचना क्रांति के युग में आइटी आधारित सुविधाएं प्रदान कर रहा है.
इस अवसर पर पोस्टमास्टर मनोज कुमार साह ने डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने पीएम द्वारा संचालित विशिष्ट योजना ‘बिटिया बचाओ-बिटिया पढ़ाओ’ के तहत सुकन्या समृद्धि खाता दस वर्षों तक की बिटिया के लिए खुलवाने और आध्यापकों एवं कर्मियों से डाक जीवन बीमा कराने की बात कही.
डाक टिकट संग्रह देख बच्चे मंत्रमुग्ध
इस अवसर पर फिलाटेलिस्ट रजत मुखर्जी ने डाक टिकट संग्रह के प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने फिलाटेली, डाक टिकट संकलन, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना और बचत बैंक खाता आदि की जानकारी दी तथा खाता खुलवाने का आग्रह किया. इस अवसर पर प्राचार्य आरसी शर्मा, राजेश पाठक, अभिषेक सूर्य, जीवनलता कुजूर, विनोद कुमार ठाकुर सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement