देवघर: लगातार तीन दिनों से रात को छतीसी मुहल्ले में बाइक से दर्जनों लोगों द्वारा हथियार चमकाते हुए चहलकदमी किये जाने के विरोध में सोमवार सुबह मुहल्लेवासी नगर थाना पहुंचे. घटना का विरोध जताते हुए उनलोगों ने थाना प्रभारी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान मुहल्लेवासियों ने एक आवेदन भी थाना में दिया है.
जिक्र है कि कुछ असामाजिक तत्व बाइक पर रात को हथियार चमकाते हुए मुहल्ले में आते हैं और जाति को इंगित कर गाली-गलौज करते हुए भय पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं.
मुहल्लेवासियों द्वारा थाना में दिये गये आवेदन के अनुसार मामला युवक-युवती के भागने से जुड़ा हुआ है. इस दौरान विरोध जताने वाले छतीसी मुहल्ले के दर्जनों युवा, अधेड़ व अन्य शामिल थे. थाना प्रभारी ने दोषियों पर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर छतीसी मुहल्ले के लोगों को थाने से हटाया.