हालांकि थाना में उक्त एएसआइ से उन लोगों की मुलाकात नहीं हो सकी. थाना प्रभारी से मिल कर उसने अपने कुत्ते दिलाने की मांग की. बाद में एसडीपीओ से भी गुहार लगायी. बावजूद देर शाम तक उनलो गों को कुत्ता नहीं मिल सका. परिजनों का दावा है कि उनके पुत्र ने 13 हजार रुपये में कुत्ता खरीद कर लाया है.
सूत्रों की मानें तो नगर पुलिस द्वारा उक्त पीसीआर वैन के एएसआइ के मोबाइल पर कॉल भी लगाया गया, किंतु उनके द्वारा रिसीव नहीं किया गया. उधर नगर पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द ही उन्हें कुत्ता दिला दिया जायेगा. कुत्ता नहीं मिला तो उसका उचित मुआवजा दिया जायेगा. बहरहाल मामले में कोई पदाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.