14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

51 स्कीम में दिये 7.65 करोड़

देवघर: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत झालको की 51 पुराने/मृत सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को पुनर्जीवित करने की पहल गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने की है. उक्त योजनाओं को चालू करवाने पर 7.65 करोड़ खर्च होंगे. लागत की राशि में 2.55 करोड़ सांसद श्री दुबे ने दिया है जबकि राज्यसभा सांसद केडी सिंह ने 5.10 करोड़ अपने […]

देवघर: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत झालको की 51 पुराने/मृत सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को पुनर्जीवित करने की पहल गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने की है. उक्त योजनाओं को चालू करवाने पर 7.65 करोड़ खर्च होंगे. लागत की राशि में 2.55 करोड़ सांसद श्री दुबे ने दिया है जबकि राज्यसभा सांसद केडी सिंह ने 5.10 करोड़ अपने सांसद मद से दिया है.

उक्त राशि से देवघर, दुमका और गोड्डा की स्कीम पर काम होगा. जिसमें सर्वाधिक 22 योजनाएं देवघर, 18 योजना गोड्डा और 11 योजनाएं दुमका जिले की शामिल है. उक्त योजनाओं के पुनर्जीवित हो जाने से गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के 15 हजार एकड़ खेतों को पानी मिलेगी. किसान पानी के अभाव में खेती करने से वंचित नहीं रहेंगे.

1980 के दशक की है झालको की सिंचाई परियोजनाएं
सांसद ने गोड्डा, देवघर और दुमका डीसी को पत्र लिखकर सांसद मद की राशि देने का घोषणा करते हुए कहा है कि 1980 के दशक की सिंचाई परियोजना को पूरा करना जरूरी है. क्योंकि गोड्डा लोकसभा के किसान कई सालों से सुखाड़ की मार ङोल रहे हैं. क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा के लिए केंद्र व राज्य सरकार तक गंभीर प्रयास किये लेकिन काम नहीं हुआ. इसलिए सांसद मद की व्यवस्था करके योजनाओं को जीवित कर रहे हैं. सांसद श्री दुबे ने सभी डीसी से 45 दिनों के अंदर उक्त योजनाओं को अमली जामा पहनाने की बात कही है.

बिजली विभाग के चेयरमैन करेंगे सहयोग
सांसद ने कहा कि झारखंड विद्युत बोर्ड के चेयरमैन से उनकी बात हुई है. उन्होंने कहा कि झालको के 51 प्रोजेक्ट के लिए वे बिजली की व्यवस्था करेंगे. बिजली की व्यवस्था होने से कनाल से पानी लिफ्ट किया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें