लेकिन आक्रोशित लोग उचित मुआवजा की मांग करते हुए जाम स्थल पर डटे रहे. जिसके बाद शाम में कृषि मंत्री रणधीर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे व लाेगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. कृषि मंत्री ने मृतक के परिजनों को अपने वेतन मद से तत्काल 10 हजार रुपया की आर्थिक मदद दी. अंचलाधिकारी ने पारिवारिक लाभ के तहत नगद 10 हजार रूपया देने के साथ-साथ प्रावधान के अनुरूप अन्य सरकारी लाभ दिलाने की बात कही.
Advertisement
महिला को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत, सड़क जाम
पालोजोरी: थाना क्षेत्र के दुबराजपुर गांव के पास सोमवार की शाम लगभग पांच बजे सरिया लदे एक ट्रक (डब्ल्यूबी53बी6924) ने दुबराजपुर मोरंगा की रहने वाली 60 वर्षीया महिला मोलिनी मुर्मू को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रक की चपेट में आने से मलोनी का शरीर क्षत-विक्षत हो गया. दुबराजपुर मोरंगा […]
पालोजोरी: थाना क्षेत्र के दुबराजपुर गांव के पास सोमवार की शाम लगभग पांच बजे सरिया लदे एक ट्रक (डब्ल्यूबी53बी6924) ने दुबराजपुर मोरंगा की रहने वाली 60 वर्षीया महिला मोलिनी मुर्मू को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रक की चपेट में आने से मलोनी का शरीर क्षत-विक्षत हो गया. दुबराजपुर मोरंगा गांव निवासी मोनिली मुर्मू मवेशी चरा कर घर लौट रही थी. घटना से आक्रोशित लोगों ने पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग को दुबराजपुर गांव के पास जाम कर दिया.
गुस्साए लोग ट्रक को जलाने पर उतारू थे. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ सह सीओ विकास कुमार राय, पुलिस इंस्पेक्टर बीके सिंह, थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे. लोगों का आक्रोश को देखते हुए इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी. जिसके बाद पालोजोरी थाना में मौजूद फायर ब्रिगेड वाहन को भी घटनास्थल पर किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए मंगा लिया गया. एसपी के नर्दिेश पर सारठ थाना प्रभारी नुनुदेव राय व चितरा थाना की पुलिस फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंची. बीडीओ, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाने का प्रयास किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement